बिहार: राज्यपाल के अभिभाषण को भाजपा ने बताया झूठ का पुलिंदा, कहा- हम लोग पिकनिक मनाने वाले विपक्ष नहीं हैं

By एस पी सिन्हा | Published: February 27, 2023 05:59 PM2023-02-27T17:59:13+5:302023-02-27T18:19:58+5:30

बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है। राज्य में तेजी से बढ़ रहे अपराध के ग्राफ को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा किलालू प्रसाद और नीतीश कुमार द्वारा पाले गए जो गुंडे घूम रहे हैं वही अपराधी हैं।

Bihar BJP called the Governor's speech a bundle of lies Samrat Chaudhary attacked Nitish government | बिहार: राज्यपाल के अभिभाषण को भाजपा ने बताया झूठ का पुलिंदा, कहा- हम लोग पिकनिक मनाने वाले विपक्ष नहीं हैं

बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी

Highlightsबिहार में आए दिन लोग जहरीली शराब से मर रहे हैं- सम्राट चौधरीलालू प्रसाद और नीतीश कुमार द्वारा पाले गए जो गुंडे घूम रहे हैं वही अपराधी हैं- सम्राट चौधरीहम लोग पिकनिक मनाने वाले विपक्ष नहीं हैं - सम्राट चौधरी

पटना: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की शुरूआत होने के साथ ही मुख्य विपक्षी दल भाजपा के सदस्य आक्रामक दिखे। इस बीच विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने नीतीश कुमार को झूठा तक बोल दिया। दरअसल, सत्र की शुरुआत राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर के अभिभाषण के साथ हुई। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में बिहार सरकार की उपलब्धियां गिनाई। राज्यपाल ने शिक्षा, कानून, स्वास्थ्य समेत कई अन्य के क्षेत्र में भी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इसपर सम्राट चौधरी ने इसे झूठ का पुलिंदा करार दिया।

उन्होंने कहा कि राज्यपाल के द्वारा बिहार सरकार के तरफ से पूरी तरह झूठ का झूठ का पुलिंदा पढ़वाया गया। हम लोग इसका पूरी तरह से विरोध कर रहे हैं। हमारी पार्टी राज्य की सभी तरह की समस्याओं को सदन के अंदर उठाने जा रही है। कल जब राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी तो हम लोग विस्तार से बिहार में जो कानून व्यवस्था धूमिल हुई है उस पर सवाल करेंगे।

सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में आए दिन लोग जहरीली शराब से मर रहे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट नहीं कर रहे हैं। इतना ही नहीं रोजगार की चर्चा उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों करते हैं। लेकिन, सही मायने में इस पर कोई भी चर्चा नहीं की गई। वहीं, कृषि के बजट में जो इन लोगों ने तीन बार बजट बनाया उसके बावजूद बिहार का उत्पादन नहीं बढ़ा है। इस बात की चर्चा राज्यपाल के अभिभाषण में कहीं भी नहीं की गई। इसलिए पूरी तरह से राज्यपाल को झूठ का पुलिंदा पढ़ने को दिया गया।

राज्य में तेजी से बढ़ रहे अपराध के ग्राफ को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि हम लोग कहां चाहते हैं कि रोज-रोज मर्डर हो? मर्डर कौन कर रहा है? आप चले जाइए और मालूम कर लीजिए कि पटना जिले में कौन सबसे बड़ा अपराधी है और उसका संबंध किस पार्टी के साथ है। लालू प्रसाद और नीतीश कुमार द्वारा पाले गए जो गुंडे घूम रहे हैं वही अपराधी हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम लोग पिकनिक मनाने वाले विपक्ष नहीं हैं बल्कि हम लोग सरकार से जवाब मांगने वाले विपक्ष और सरकार जब जवाब दे देगी तो हम लोग शांतिपूर्वक ढंग से चलने देंगे।

Web Title: Bihar BJP called the Governor's speech a bundle of lies Samrat Chaudhary attacked Nitish government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे