भाजपा और जदयू में अच्छे संबंध नहीं,  कांग्रेस विधायक प्रेमचंद्र मिश्रा बोले-नीतीश सरकार शायद ही अपना कार्यकाल पूरा कर पाए

By एस पी सिन्हा | Published: July 2, 2022 05:10 PM2022-07-02T17:10:13+5:302022-07-02T17:12:21+5:30

बिहार विधानसभा चुनाव में राजद के सबसे ज्यादा 75, भाजपा के 74, जदयू के 43, कांग्रेस के 19, भाकपा-माले के 11, एआईएमआईएम के 5, हम और वीआईपी 4-4, माकपा के 3, भाकपा के 2 और लोजपा, बीएसपी और निर्दलीय के एक-एक विधायक जीतकर आए थे.

Bihar BJP and JDU not good relations Congress MLA Premchandra Mishra said Nitish government is hardly able to complete its term | भाजपा और जदयू में अच्छे संबंध नहीं,  कांग्रेस विधायक प्रेमचंद्र मिश्रा बोले-नीतीश सरकार शायद ही अपना कार्यकाल पूरा कर पाए

नीतीश सरकार शायद ही अपना कार्यकाल पूरा कर पाए.

Highlightsबिहार में विपक्ष एकजुट हो गया तो किसी दिन सरकार गिर जायेगी.भाजपा और जदयू दोनों दलों के बीच अंतर्द्वंद्व बढ़ा है. गठबंधन सरकार के लिए यह अच्छे संकेत नहीं है.

पटनाः बिहार में सत्ताधारी गठबंधन भाजपा और जदयू के शीर्ष नेताओं के बीच जारी वाक युद्ध के बीच कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने आज कहा कि भाजपा और जदयू दोनों में अच्छे संबंध नहीं है. इसका असर देखने को मिल रहा है.

उन्होंने दावा किया कि अगर बिहार में विपक्ष एकजुट हो गया तो किसी दिन सरकार गिर जायेगी. कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत विपक्ष अगर एकजुट अगर हो जाती है तो सरकार बनाना तय है. प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि भाजपा और जदयू दोनों दलों के बीच अंतर्द्वंद्व बढ़ा है. एक गठबंधन सरकार के लिए यह अच्छे संकेत नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार शायद ही अपना कार्यकाल पूरा कर पाए.

मिश्रा ने कहा कि भाजपा की ओर से लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सार्वजनिक रूप से आलोचना की जा रही है. ऐसे में आने वाले दिनों में बिहार में नए राजनीतिक समीकरण बनने की संभावना से इनकार नहीं कर सकते है. विपक्षी दलों के पास संख्या बल भी है. विपक्षी दलों के सदस्य अगर एक साथ आते हैं तो राज्य में नई सरकार की संभावना बनती है.

बिहार में बदले राजनीतिक समीकरण के बीच अब कांग्रेस और राजद इन्हीं परिस्थियों का सियासी फायदा उठाना चाहते हैं. प्रेमचंद मिश्रा का ताजा बयान भी उसी कडी में देखा जा रहा है. दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव में राजद के सबसे ज्यादा 75, भाजपा के 74, जदयू के 43, कांग्रेस के 19, भाकपा-माले के 11, एआईएमआईएम के 5, हम और वीआईपी 4-4, माकपा के 3, भाकपा के 2 और लोजपा, बीएसपी और निर्दलीय के एक-एक विधायक जीतकर आए थे.

इस साल बोचहां विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज कर राजद ने अपने विधायकों की संख्या 76 कर ली थी. वहीं तीन दिन पहले एआईएमआईएम के 4 विधायक भी राजद में आ गए. जिसके बाद राजद की संख्या बढकर अब 80 हो गई है. जबकि भाजपा ने वीआईपी के 3 सदस्यों को तोड़कर अपनी संख्या 77 कर ली है. वहीं जदयू ने लोजपा, बीएसपी और निर्दलीय के सदस्यों को मिलकर अपने विधायकों की संख्या 46 कर ली है.

Web Title: Bihar BJP and JDU not good relations Congress MLA Premchandra Mishra said Nitish government is hardly able to complete its term

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे