बिहार: तेजस्वी यादव के बयान पर भड़का सत्तापक्ष, भाजपा और जदयू नेताओं ने दी ये नसीहत

By एस पी सिन्हा | Published: May 17, 2021 04:34 PM2021-05-17T16:34:54+5:302021-05-17T16:39:10+5:30

बिहार में कोरोना काल में भी राजनीति चरम पर है। तेजस्वी यादव पर भाजपा और जदयू नेताओं ने निशाना साधा है और कहा है कि वे मुख्यमंत्री नहीं बल्कि प्रधानमंत्री देखने के सपने देख रहे हैं।

Bihar: BJP and JDU leaders slams Tejashwi Yadav on his statement over Nitish Kumar | बिहार: तेजस्वी यादव के बयान पर भड़का सत्तापक्ष, भाजपा और जदयू नेताओं ने दी ये नसीहत

तेजस्वी यादव पर भाजपा और जदयू नेताओं ने साधा निशाना (फाइल फोटो)

Highlightsतेजस्वी यादव के फेसबुक लाइव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर होने के बाद सत्तापक्ष का आया जवाब जदयू और भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि तेजस्वी केवल खबरों में बने रहने के लिए निगेटिव राजनीति कर रहे हैंजदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि तेजस्वी दिल्ली में बैठकर प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं

पटना: कोरोना संक्रमण से जारी महामारी के बीच बिहार की सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा फेसबुक लाइव के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधे जाने के बाद अब सत्तापक्ष ने उनपर तीखा प्रहार किया है. 

तेजस्वी यादव पर जदयू और भाजपा ने हमला बोला है. जदयू ने कहा है कि तेजस्वी सीएम नहीं, पीएम बनने का ख्वाब देख रहे हैं. 

जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने ट्वीट कर कहा, 'काम देखना है तो वर्चुअल नही एक्चुअल देखने बिहार आइए तेजस्वी जी. सपना बिहार के मुख्यमंत्री बनने का और रहना दिल्ली में है. कहीं प्रधानमंत्री का तो नही सोच लिए है? खैर सपने देखने का अधिकार थोड़े ना कोई छीन सकता है. 46 एसी में सोफे पर लेटकर खेलते रहिए बिहार सरकार के खिलाफ ट्वीट-ट्वीट.' 

मंडल ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'विधायक निधि जनता के सहूलियत और कोरोना से लड़ने के लिए लिया गया है, विधायक जी. अब आपके जैसे विधायक को क्या करना जो हर आपदा में अपना विधानसभा तो छोड़िए, बिहार ही छोड़ कर भाग जाता है. लोग भगोड़ कहे, लापता कहे या रणछोड, आपको क्या फर्क पड़ता है. ट्वीट और मजे कीजिए दिल्ली में बैठकर.'

भाजपा ओबीसी मोर्चा के निखिल आनंद ने भी बोला हमला

वहीं, भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ० निखिल आनंद ने कहा है कि तेजस्वी यादव खबरों की सुर्खियों में बने रहने के लिए अति आलोचनात्मक और निगेटिव राजनीति के पर्याय बनते जा रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को बेहतर नेता विपक्ष बनने के लिए सलाह है कि वे रिएक्टिव की जगह क्रिएटिव और निगेटिव की जगह पॉजिटिव पॉलिटिक्स करें. कितनी हास्यास्पद सी बात है कि देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ० हर्षवर्द्धन जब कोविड की दवा 2डीजी की पहली खेप जारी कर रहे थे तो सरकार और डीआरडीओ को बधाई देने की बजाय तेजस्वी फेसबुक पर कुंठा प्रलाप कर रहे थे.

डॉ० आनंद ने नेता प्रतिपक्ष से अपील करते हुए कहा कि भाई तेजस्वी जी को निगेटिव माहौल बनाकर सतही राजनीति करने की बजाय कोविड के खिलाफ लड़ाई में सरकार के प्रति सहयोगी भूमिका निभाना चाहिए. कोविड के खिलाफ जारी अभियान के बीच तेजस्वी को ऐसे बयानों से बचना चाहिए जिससे आम जनता दिग्भ्रमित और हतोत्साहित हो. कोविड के खिलाफ जाति- धर्म-पार्टी से ऊपर उठकर सामूहिक लड़ाई लडने की जरूरत को तेजस्वी समझें. 

उन्होंने केंद्र सरकार और डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को कोविड की नई दवा के लिए बधाई देते हुए कहा कि कोविड के खिलाफ जारी विश्वव्यापी जंग में भारत की अग्रणी भूमिका एक बार फिर साबित हुई है. भारत ने कोविड टीकाकरण के अभियान को बखूबी संचालित किया है और अब 2डीजी दवा की मारक क्षमता कोविड के इलाज में महत्वपूर्ण भमिका निभाएगी. भारत सरकार कोविड के खात्मे के लिए कृतसंकल्पित है. 

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक वर्चुअल मीटिंग में नीतीश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश जी कुर्सी छोड़ दीजिए और हमें दीजिए. हम आपको दिखाते हैं कि राज्य कैसे चलाया जाता है. राजद नेता ने हमला करते हुए कहा कि बिहार में चोर दरवाजे से सरकार बनाई गई है.

Web Title: Bihar: BJP and JDU leaders slams Tejashwi Yadav on his statement over Nitish Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे