भोजपुर में बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली, एसपी ने थानेदार और तीन दारोगा समेत 15 पुलिसकर्मियों किया निलंबित, दो चालक सिपाहियों को जेल

By एस पी सिन्हा | Published: February 24, 2021 05:13 PM2021-02-24T17:13:37+5:302021-02-24T17:15:29+5:30

बिहार में भोजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने कहा कि कई दिन से शिकायतें मिल रही थी। जांच में सही पाए जाने पर कार्रवाई की।

bihar Bhojpur SP suspended 15 policemen sho three doraga two driver seals jailed Illegal recovery sand trucks | भोजपुर में बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली, एसपी ने थानेदार और तीन दारोगा समेत 15 पुलिसकर्मियों किया निलंबित, दो चालक सिपाहियों को जेल

कैमरा युक्त जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम ने वर्दीधारी पुलिसकर्मियों का सारा खेल बिगाड़ दिया। (file photo)

Highlightsचौकीदार को भी तकरीबन 10 दिन पहले अवैध वसूली करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जीपीएस सिस्टम के माध्यम से इस बड़े कांड का पर्दाफाश भोजपुर एसपी ने किया है।पुलिसकर्मी अवैध वसूली करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

पटनाः बिहार के भोजपुर जिले में बालू लदे वाहन चालकों से अवैध वसूली में लगे पुलिसकर्मियों पर एसपी ने गाज गिरा दी है।

दरअसल, थाना वाहनों में लगे कैमरा युक्त जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम ने वर्दीधारी पुलिसकर्मियों का सारा खेल बिगाड़ दिया। ट्रकों से अवैध वसूली के चक्कर में एक थानेदार व तीन एएसआई समेत 15 पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज गिर गई है। जबकि, दो चालक सिपाहियों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

इसके साथ ही दो अन्य थानेदार को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। इसकी जानकारी भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने आज दी। एसपी की इस सख्ती के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है। बता दें कि हाल के दिनों में पहले भी पांच पुलिसकर्मी उगाही के चक्कर में जेल जा चुके हैं। भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि चांदी थाना का गश्ती दल रोज की तरह नाइट पेट्रोलिंग में निकला हुआ था।

जिला बल का ड्राइवर शिव कुमार को कैमरा युक्त जीपीएस सिस्टम से ट्रक ड्राइवरों से पैसा वसूलते देखा गया। इसके बाद जांच में पकडे़ जाने पर चालक सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि, अन्य पेट्रोलिंग पार्टी एएसआई असरफी लाल को निलंबित कर दिया गया, अवैध वसूली करने वाले इमादपुर थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है।

वहीं इमादपुर थाना, चांदी थाना और संदेश थाना के दर्जनों पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही एसपी ने चांदी थाना और संदेश थाना के थाना प्रभारी को शोकॉज नोटिस जारी किया है। एसपी ने बताया 23 फरवरी की रात में जिन थाना के गाडियों में कैमरा युक्त जीपीएस सिस्टम लगा है, उसे चेक किया गया, जिसमें तीन मामले प्रतिवेदित हुए है, जिस पर कार्रवाई की गई है।

Web Title: bihar Bhojpur SP suspended 15 policemen sho three doraga two driver seals jailed Illegal recovery sand trucks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे