बिहार के बेगूसराय में स्वर्ण व्यवसायी के बेटे का दिन दहाड़े अपहरण, फिरौती में मांगे गए एक करोड़ रुपये

By एस पी सिन्हा | Published: November 22, 2020 02:31 PM2020-11-22T14:31:55+5:302020-11-22T14:37:26+5:30

बिहार में अपहरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बेगूसराय के एक सोने के व्यापारी के बेटे का अपहरण रविवार सुबह कर लिया गया. अपराधियों ने एक करोड़ की फिरौती की मांग की है.

Bihar Begusarai Kidnapping of son of businessman in broad daylight, one crore demanded in ransom | बिहार के बेगूसराय में स्वर्ण व्यवसायी के बेटे का दिन दहाड़े अपहरण, फिरौती में मांगे गए एक करोड़ रुपये

बेगूसराय में क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए गए व्यवसायी के बेटे का अपहरण (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबिहार के बेगूसराय में स्वर्ण व्यवसायी के 14 साल के बेटे का अपहरणबेगूसराय के गढहरा रेलवे हाई स्कूल में क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए गया था व्यापारी का बेटा

पटना: बिहार के बेगूसराय जिले के गढहरा ओपी क्षेत्र से एक सोने के व्यवसायी के पुत्र का अपहरण कर लिये जाने का मामला सामने आया है. वह रविवार सुबह गढहरा रेलवे हाई स्कूल में क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए गया था. इसी क्रम में कार सवार अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी मुकेश ठाकुर के पुत्र मोहित कुमार का अपरहण कर लिया है. 

मुकेश ठाकुर के 14 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार एवं उनके पडोसी 21 वर्षीय रौशन ठाकुर सुबह छह बजे रेलवे इंटर कालेज के मैदान में खेलने जा रहे थे. अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी के बेटे का अपहरण कर परिजनों से फिरौती के रूप में एक करोड़ रुपये की मांग की है.

बताया जाता है कि बारो बाजार स्थित ज्वेलरी दुकानदार मुकेश ठाकुर के लगभग 16 वर्षीय बेटा मोहित कुमार आज सुबह घर से क्रिकेट की प्रैक्टिस करने निकला लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन की. काफी खोजबीन के बाद उन्होंने मोहित के अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी. 

बताया जा रहा है कि अपहृत मोहित के मोबाइल से ही बदमाशों ने परिजन को फोन कर एक करोड़ रुपये फिरौती के रूप में मांग की. एसपी अवकाश कुमार ने फिरौती के रूप में एक करोड़ रुपये बदमाशों की ओर से मांगे जाने की पुष्टि की है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है.

दिन दहाड़े हुए इस अपहरण से जहां क्षेत्र के लोगों व व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है. वहीं इस घटना के विरोध में बारो बाजार के व्यवसायियों ने सभी दुकानों को स्‍वर्स्‍फूत बंद कर दिया है. लोग अपहृत युवक की जल्द बरामदगी की मांग कर रहे हैं. अपराधियों ने दूसरे युवक 21 वर्षीय रौशन ठाकुर को सिमरिया केबिन के पास मारपीट कर मोबाइल छीनकर छोड़ दिया. 

पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है

पुलिस घटना की गहन छानबीन में जुट गई है. रास्‍ते में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी टीम गठित की गई है. जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे. 

इधर, अपहरण की घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है. यहां बता दें कि तीन दिन पहले भी इसी क्षेत्र में अपनी नानी के यहां आए दो साल का बच्चा गायब हो गया था. बाद में उसका शव मिला था. इसको लेकर लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया था. इस घटना के बाद बारो बाजार के व्यवसाइयों में भारी आक्रोश है. 

लोगों का कहना है कि आये दिन अपराधी किसी घटना को अंजाम दे जाते हैं और पुलिस किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करती है. लोगों के बीच गुस्से को देखते हुए एसपी अवकाश कुमार ने आनन-फानन में विशेष टीम गठित कर दी है. एसपी ने बताया कि परिजनों से जानकारी ली जा रही है. फिलहाल सारे बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया जायेगा.

Web Title: Bihar Begusarai Kidnapping of son of businessman in broad daylight, one crore demanded in ransom

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे