बांका में मस्जिद के पास जोरदार धमाका, विस्फोट में जमींदोज हुआ मदरसा, कई लोगों के घायल होने की खबर

By एस पी सिन्हा | Published: June 8, 2021 04:28 PM2021-06-08T16:28:12+5:302021-06-08T16:29:36+5:30

बिहार के बांका जिले में बांका टाउन थाना क्षेत्र के नवटोलिया में हादसा हुआ. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया है कि पिछले दो महीने से मदरसा बंद था और आज सुबह 8 बजे के करीब तेज आवाज सुनाई दी.

bihar Banka blast mosque madrasa building demolished sp Arvind Gupta FSL team & bomb squad to arrive at spot | बांका में मस्जिद के पास जोरदार धमाका, विस्फोट में जमींदोज हुआ मदरसा, कई लोगों के घायल होने की खबर

टाउन थाना अध्यक्ष शंभू यादव ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. (photo-ani)

Highlightsविस्फोट इतनी भयावह थी की मदरसा का भवन देखते ही देखते ध्वस्त हो गया. दो महीने से मदरसा बंद है यदि यह खुला रहता तब कई लोगों की जाने चली जाती.विस्फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

पटनाः बिहार के बांका जिले में बांका टाउन थाना क्षेत्र के नवटोलिया में आज सुबह करीब आठ बजे मस्जिद के पास हुए एक जोरदार विस्फोट में वहां स्थित मदरसा भवन पूरी तरह ध्वस्त हो गया.

विस्फोट ऐसी थी कि मदरसा जमींदोज हो गया. इस दौरान घटनास्थल पर चारों ओर अंधेरा छा गया. इस घटना में आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है. लेकिन घायलों को इलाज के लिए कहां ले जाया गया है, यह भी पुलिस को पता नहीं चल पाया है. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया है कि पिछले दो महीने से मदरसा बंद था और आज सुबह 8 बजे के करीब तेज आवाज सुनाई दी.

उन्हें लगा कि गैस सिलेंडर विस्फोट हुआ है. विस्फोट इतनी भयावह थी की मदरसा का भवन देखते ही देखते ध्वस्त हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि ऐसा लगता है कि किसी ने दुश्मनी से मदरसा में बम रख दिया है. दो महीने से मदरसा बंद है यदि यह खुला रहता तब कई लोगों की जाने चली जाती.

हालांकि राहत की बात यह है कि इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बताया जाता है कि टाउन थाना पुलिस को जब तक घटना की सूचना मिली तथा पुलिस मौके पर पहुंची तब तक वहां कोई नहीं था. टाउन थाना अध्यक्ष शंभू यादव ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

आखिर विस्फोट किसने किया और कैसे हुआ? इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस घायलों के संबंध में भी जानकारी जुटा रही है. बम विस्फोट की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भागलपुर से बुलाया जा रहा है.

Web Title: bihar Banka blast mosque madrasa building demolished sp Arvind Gupta FSL team & bomb squad to arrive at spot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे