बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक कटाक्षों और निजी हमलों से भरे पोस्टरों से भरी पड़ी हैं पटना की दीवारें

By एस पी सिन्हा | Updated: June 21, 2025 20:26 IST2025-06-21T20:21:32+5:302025-06-21T20:26:57+5:30

सत्ताधारी एनडीए और विपक्षी महागठबंधन एक-दूसरे पर व्यक्तिगत और पारिवारिक स्तर पर हमले कर रहे हैं। पटना की सड़कों पर और राबड़ी आवास के बाहर दामाद आयोग को लेकर कई पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों के जरिए तेजस्वी ने एनडीए पर बड़ा हमला बोला है। 

Bihar Assembly Elections poster war | बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक कटाक्षों और निजी हमलों से भरे पोस्टरों से भरी पड़ी हैं पटना की दीवारें

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक कटाक्षों और निजी हमलों से भरे पोस्टरों से भरी पड़ी हैं पटना की दीवारें

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा की गई विवादित टिप्पणी ने बिहार की सियासी तापमान को बढ़ा दिया है। राजधानी पटना की दीवारें और चौक-चौराहे राजनीतिक कटाक्षों और निजी हमलों से भरे पोस्टरों से अटी पड़ी हैं। सत्ताधारी एनडीए और विपक्षी महागठबंधन एक-दूसरे पर व्यक्तिगत और पारिवारिक स्तर पर हमले कर रहे हैं। पटना की सड़कों पर और राबड़ी आवास के बाहर दामाद आयोग को लेकर कई पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों के जरिए तेजस्वी ने एनडीए पर बड़ा हमला बोला है। 

पोस्टर में पीएम मोदी, सीएम नीतीश, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, मंत्री अशोक चौधरी अपने दामाद सायण कुणाल के साथ, जीतनराम मांझी अपने दामाद देवेंद्र मांझी के साथ और दिवंगत रामविलास पासवान अपने दामाद धनंजय उर्फ मृणाल पासवान के साथ नजर आ रहे हैं। साथ ही पोस्टर में लिखा है 'एनडीए सरकार दामाद सेवा में सदैव तत्पर'। इसके बाद एक और अन्य पोस्टर में एक बार फिर सभी ससुर दामाद को दिखाते हुए लिखा गया है कि 'पुण्य किए, सेवा किए, तीरथ किए हजार, दामाद सेवा न किया तो ये सब है बेकार'। 

एक अन्य पोस्टर में एनडीए का फुल फॉर्म बताते हुए लिखा है कि नेशनल दामादवादी अलायंस। ये सभी पोस्टर राबड़ी आवास और राजद कार्यालय के बाहर लगाए गए हैं। वहीं, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को एक पोस्टर में घेरा गया है। आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपने परिवार के लोगों को सुप्रीम कोर्ट के पैनल में एडवोकेट बनवाकर ‘परिवारवाद’ को बढ़ावा दिया। 

पोस्टर में लिखा गया है- “इन्होंने क्या दिया बिहार को? सब कुछ दिया अपने परिवार को।” एक और पोस्टर में चिराग पासवान को मोदी को अपना सीना दिखाते हुए दर्शाया गया है और व्यंग्यात्मक टिप्पणी की गई है। “बिहार फर्स्ट की जगह जीजा जी फर्स्ट है।” मांझी और अशोक चौधरी को लेकर भी व्यंग्य किया गया। “हिम्मत दामाद फर्स्ट, वो भी आरएसएस कोटे से।” 

वहीं, एनडीए समर्थकों की ओर से भी पलटवार हुआ है। एक पोस्टर में राजद प्रमुख लालू यादव को भैंस पर बैठे और मुंह में चारा चबाते हुए दिखाया गया है। तेजस्वी यादव को उनके आगे बैठे दिखाया गया है। इस पर लिखा गया है- “मेरा बाप चारा चोर, मुझे वोट दो।” 

 

पोस्टर लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव का कार्टूननुमा चित्र भी लगाया गया है। यह पोस्टर साफ तौर पर चारा घोटाले और वंशवाद के मुद्दे को निशाने पर लेता है। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, और समर्थक–विरोधी खेमों में तीखी बहस छिड़ गई है। 

एनडीए नेताओं का कहना है कि तेजस्वी यादव को अपने शब्दों पर माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि यह प्रधानमंत्री जैसे संवैधानिक पद का अपमान है। वहीं, राजद और विपक्षी दलों का कहना है कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, और भाजपा बेवजह मुद्दा भटकाने का प्रयास कर रही है।

वहीं दूसरी ओर अपने सोशल मीडिया के माध्यम से तेजस्वी यादव ने एक वीडिया साझा कर एनडीए सरकार पर हमला बोला है। जिसमें कवि सम्मेलन दामाद जी आयोग में पधारो बोल दिया गया है साथ ही तेजस्वी ने लिखा है भाई साहब जरा गौर से सुनिएगा। 

वीडियो में काल्पनिक कवि कहते नजर आ रहे हैं कि "भूल के सभी विकास के वादों को, हां हां नेशनल दामाद आयोग की चर्चा हो रही है, भूल कर सभी विकास के वादों को वो कुर्सी पर बैठा रहे हैं अपने अपने दामादों को"। इस वीडियो के माध्यम से भी तेजस्वी ने चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और अशोक चौधरी पर निशाना साधा है। 

बता दें कि यह विवाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के बाद शुरू हुआ, जब तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमें पॉकेटमार पीएम और अचेत सीएम नहीं चाहिए।" जिसके बाद बिहार में सियासत गर्मा गई है।

Web Title: Bihar Assembly Elections poster war

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे