बिहार विधानसभा चुनाव: LJP ने पहले फेज के 42 उम्मीदवारों की जारी की सूची, BJP से आए नेता भी शामिल

By गुणातीत ओझा | Published: October 8, 2020 07:05 PM2020-10-08T19:05:57+5:302020-10-08T19:05:57+5:30

लोक जनशक्ति पार्टी ने बृहस्पतिवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 42 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जिनमें भाजपा से हाल ही में पार्टी में शामिल हुए कुछ नेता भी हैं।

Bihar assembly elections: LJP released list of 42 first phase candidates leaders from BJP included | बिहार विधानसभा चुनाव: LJP ने पहले फेज के 42 उम्मीदवारों की जारी की सूची, BJP से आए नेता भी शामिल

चिराग पासवान।

Highlightsलोजपा ने 42 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जिनमें भाजपा से हाल ही में पार्टी में शामिल हुए कुछ नेता भी हैं।71 सीटों में से हैं जिन पर 28 अक्टूबर को पहले चरण में मतदान होना है।

पटनाःलोक जनशक्ति पार्टी ने बृहस्पतिवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 42 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जिनमें भाजपा से हाल ही में पार्टी में शामिल हुए कुछ नेता भी हैं। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पार्टी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जद(यू) के लिए मुकाबले को मुश्किल बनाना चाहती है। लोजपा ने उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की और इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर जद(यू) को हराने का आह्वान करते हुए दावा किया कि सत्तारूढ़ दल के लिए वोट डालने का मतलब बिहार को ‘तबाह’ करना होगा।

लोजपा ने कहा कि ये 42 उम्मीदवार जिन सीटों पर किस्मत आजमाएंगे वे उन 71 सीटों में से हैं जिन पर 28 अक्टूबर को पहले चरण में मतदान होना है। लोजपा ने बिहार भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं पर भी विश्वास जताया है जो पिछले दिनों पार्टी में शामिल हुए। इनमें दिनारा से राजेंद्र सिंह और पालीगंज से उषा विद्यार्थी हैं। लोजपा ने घोषणा की है कि वह उन सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी जिन पर जद(यू) चुनाव लड़ रही है।

वह भाजपा के सामने अपने उम्मीदवार खड़े नहीं करेगी। पार्टी राजनीतिक वजहों से कुछ ऐसे विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतार सकती है जहां भाजपा ने भी प्रत्याशी उतारे हों। हालांकि पासवान की पार्टी इससे बचने का ही प्रयास करेगी। लोजपा सूत्रों ने कहा कि पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पसंद में ऊंची जाति और दलित उम्मीदवारों दोनों पर विश्वास जताया है।

Web Title: Bihar assembly elections: LJP released list of 42 first phase candidates leaders from BJP included

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे