Bihar Elections 2020: जदयू का आरोप, तेजस्वी यादव ने चुनावी हलफनामे में दी संपत्ति की गलत जानकारी

By एस पी सिन्हा | Published: November 3, 2020 04:48 PM2020-11-03T16:48:20+5:302020-11-03T17:25:59+5:30

जदयू नेता व बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने आरोप लगाया है कि तेजस्वी ने अपने चुनावी हलफनामे में संपत्ति को लेकर जो जानकारी दी है, वह गलत है और इसकी जांच की जाए.

Bihar assembly elections 2020 Tejashwi Yadav information assets affidavit JDU submitted memorandum Commission | Bihar Elections 2020: जदयू का आरोप, तेजस्वी यादव ने चुनावी हलफनामे में दी संपत्ति की गलत जानकारी

नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को अपने सवालों के घेरे में ले लिया है और लालू प्रसाद यादव और लालू परिवार की कड़ी निंदा भी की. (file photo)

Highlightsजदयू ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे इस ज्ञापन में तेजस्वी यादव के खिलाफ जानकारी छुपाने का आरोप लगाया गया है. आयोग ने हमें भरोसा दिलाया है कि इस संबंध की जानकारी केंद्रीय चुनाव आयोग के समक्ष रखी जाएगी उसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी. तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग के हलफनामे जानकारी छुपाई है और तेज प्रताप यादव ने भी अपने हलफनामे में सही जानकारी नहीं दी है.

पटनाः बिहार में एक ओर आज विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान चल रहा था तो दूसरी जदयू ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार व राजद नेता तेजस्वी यादव का नामांकन ही रद्द कराने के लिए चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा है.

जदयू ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे इस ज्ञापन में तेजस्वी यादव के खिलाफ जानकारी छुपाने का आरोप लगाया गया है. जदयू नेता व बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने आरोप लगाया है कि तेजस्वी ने अपने चुनावी हलफनामे में संपत्ति को लेकर जो जानकारी दी है, वह गलत है और इसकी जांच की जाए.

चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाने के बाद नीरज कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग ने हमें भरोसा दिलाया है कि इस संबंध की जानकारी केंद्रीय चुनाव आयोग के समक्ष रखी जाएगी उसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग के हलफनामे जानकारी छुपाई है और तेज प्रताप यादव ने भी अपने हलफनामे में सही जानकारी नहीं दी है.

उन्होंने सवाल पूछा कि जो जानकारी छुपा सकता है वो सत्ता कैसे चलाएगा? मंत्री नीरज कुमार ने यह भी बताया कि तेजस्वी के नाम से उनके ननिहाल फुलवरिया और सरायकेला में कई कट्ठा जमीन है, जो गरीबों से नौकरी दिलाने के नाम पर लिया गया है, पर इस जमीन का जिक्र तेजस्वी ने चुनाव आयोग के हलफनामे में नहीं किया है.

साथ ही नीरज कुमार ने कहा कि इनके राज में नौकरी के नाम पर जमीन लिखवा लिया गया, अल्पसंख्यकों की जमीन भी लिखवा ली गई थी. फिर लालू परिवार ने हीं बताया था कि तेजस्वी ही तरुण है तो फिर इस जमीन की जानकारी हलफनामे में क्यों नहीं?

जब तरुण यादव और तेजस्वी एक ही हैं तो फिर चुनावी हलफनामे में क्यों नहीं जिक्र किया है? इस तरह जानकारी छुपाने के मामले में जदयू के मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को अपने सवालों के घेरे में ले लिया है और लालू प्रसाद यादव और लालू परिवार की कड़ी निंदा भी की.

Web Title: Bihar assembly elections 2020 Tejashwi Yadav information assets affidavit JDU submitted memorandum Commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे