Bihar Elections 2020: सोशल मीडिया पर प्रचार, 'बिहार में का बा' और ‘बिहार में ई बा’ के बाद अब कांग्रेस ने जारी किया का-किये-हो’ का म्यूजिक वीडियो 

By एस पी सिन्हा | Published: October 15, 2020 06:56 PM2020-10-15T18:56:47+5:302020-10-15T18:56:47+5:30

बिहार विधानसभाः सोशल मीडिया पर चल रहे अभियान ‘बिहार में का बा’ और ‘बिहार में ई बा’ के वीडियो वॉर में अब बीच कांग्रेस भी कूद गई है. कांग्रेस ने आज सोशल मीडिया ‘का-किये-हो’ का अपनी म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया है. कांग्रेस ने आज सोशल मीडिया पर एनडीए सरकार के खिलाफ ‘का-किये-हो’ अभियान की शुरुआत की.

Bihar assembly elections 2020 social media congress bjp jdu rjd sonia rahul gandhi patna | Bihar Elections 2020: सोशल मीडिया पर प्रचार, 'बिहार में का बा' और ‘बिहार में ई बा’ के बाद अब कांग्रेस ने जारी किया का-किये-हो’ का म्यूजिक वीडियो 

बिहार में सोशल मीडिया पर छिडे़ वॉर में कांग्रेस ज्यादा आक्रामक दिखायी दे रही है.

Highlights'बिहार में का बा' से विपक्ष ने नीतीश सरकार से सवाल किये थे तो इसके जवाब भाजपा ने ‘बिहार में ई बा’ वीडियो जारी कर दिया था. कांग्रेस पार्टी और अन्य यूजर्स बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर 15 साल की सत्ता में आपने क्या किया है? बिहार चुनाव 2020 के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां सोशल मीडिया को अपने प्रचार का एक माध्यम बनाया हुआ है.

पटनाः बिहार में कोरोना काल में हो रहे विधानसभा के चुनाव में राजनीतिक दलों ने सोशल मीडिया को अपनी बात रखने का प्रमुख हथियार बना लिया है. 'बिहार में का बा' और ‘बिहार में ई बा’ इस विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा ये मुद्दा ट्रेंड कर रहा है.

सोशल मीडिया पर चल रहे अभियान ‘बिहार में का बा’ और ‘बिहार में ई बा’ के वीडियो वॉर में अब बीच कांग्रेस भी कूद गई है. कांग्रेस ने आज सोशल मीडिया ‘का-किये-हो’ का अपनी म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया है. कांग्रेस ने आज सोशल मीडिया पर एनडीए सरकार के खिलाफ ‘का-किये-हो’ अभियान की शुरुआत की.

बिहार में चुनावी माहौल के बीच सोशल मीडिया पर 'बिहार में का बा' से विपक्ष ने नीतीश सरकार से सवाल किये थे तो इसके जवाब भाजपा ने ‘बिहार में ई बा’ वीडियो जारी कर दिया था. अब कांग्रेस ने इसी अंदाज में गाने के जरिए एनडीए सरकार से गंभीर सवाल पूछे हैं. बता दें कि इस सॉन्ग में घर लौट रहे प्रवासियों, कोरोना के बढते मामले पर सरकार से सवाल पूछा है. इसके जरिए कांग्रेस पार्टी और अन्य यूजर्स बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर 15 साल की सत्ता में आपने क्या किया है?

कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक कई ट्वीट किए गए हैं. इसमें नीतीश कुमार पर तंज कसा गया है और सवाल पूछा गया है कि सिवाए झूठ और विनाश के बिहार को का दिये हो. एक ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा है, 'बिहार से करके झूठे वादे, हर बार बिहार के साथ दगा किये हो. इस बार बिहार दगेबाजी पर नहीं करेगा विश्वास, बिहार पूछ रहा है- सिवाए झूठ और विनाश के, बिहार को का दिये हो?

'कांग्रेस की तरफ से नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की 15 साल की तमाम योजनाओं के बारे में सवाल पूछा गया है. चाहे व स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना हो या पाइप से पेयजल पहुंचाने की सात निश्चय के अंतर्गत आने वाली योजना हो. कांग्रेस ने किसानों के मुद्दे को भी उठाया है.

पार्टी ने कहा है कि नीतीश और सुशील मोदी की सरकार ने किसानों की आमदनी जीरो कर दी है. कानून-व्यवस्था से लेकर बढते भ्रष्टाचार, अफसरशाही, महिलाओं के खिलाफ अपराध, पलायन, बेरोजगारी और शिक्षा सहित सभी मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी ने नीतीश कुमार से सवाल पूछा है. ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि इसका जवाब जदयू और भाजपा कैसे देती है?

यहां उल्लेखनीय है कि बिहार चुनाव 2020 के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां सोशल मीडिया को अपने प्रचार का एक माध्यम बनाया हुआ है. कोरोना काल में हो रहे चुनाव में राजनीतिक पार्टियां सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक अपनी बात पहुंचा रही हैं. ऐसे में बिहार में सोशल मीडिया पर छिडे़ वॉर में कांग्रेस ज्यादा आक्रामक दिखायी दे रही है. कांग्रेस फोटो और वीडियो के माध्यम से सरकार पर लगातार निशाना साध रही है.

Web Title: Bihar assembly elections 2020 social media congress bjp jdu rjd sonia rahul gandhi patna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे