Bihar assembly elections 2020: हसनपुर से तेज प्रताप और राघोपुर से तेजस्वी यादव ने भरा नामांकन, लालू जी की कमी, नीतीश को चुनौती

By एस पी सिन्हा | Published: October 14, 2020 03:36 PM2020-10-14T15:36:11+5:302020-10-14T15:36:11+5:30

तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी की कमी सबको खल रही है, बिहार के लोग याद कर रहे हैं कि लालू जी रहते तो महंगाई नहीं होती. लालू जी के समय में कारखाने लगे, स्थायी नौकरियां मिलीं। हम सरकार बनाने जा रहे हैं, नी​तीश कुमार जी के प्रति नौजवानों में आक्रोश है.

Bihar assembly elections 2020 rjd Tejashwi Yadav tej pratap lalu yadav rabri devi cm nitish | Bihar assembly elections 2020: हसनपुर से तेज प्रताप और राघोपुर से तेजस्वी यादव ने भरा नामांकन, लालू जी की कमी, नीतीश को चुनौती

मेरी सरकार आएगी तो मैं 10 लाख नौजवानों को रोजगार दूंगा. (photo-ani)

Highlights तेजप्रताप यादव और मां का पैर छूकर आशीर्वाद लिया और लालू प्रसाद यादव की तस्वीर को साक्षी रखकर वे नामांकन को निकले.नामांकन दाखिल करने के लिए जाने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने सौगंध ली है कि बिहार के हित में सदा कार्य करता रहूंगा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनाव लड़ने की चुनौती दी है.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सरगर्मियां अब बढ रही हैं. सभी दलों के नेता प्रचार अभियान में जुटे हैं. वहीं, राजद नेता व महागठबंधन के मुख्‍यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा के लिए आज नामांकन दाखिल कर किया.

उनके साथ उनके बडे़ भाई और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव भी मौजूद रहे. नामांकन के लिए रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव को उनकी मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने दही खिलाई, फिर उन्होंने बडे़ भाई तेजप्रताप यादव और मां का पैर छूकर आशीर्वाद लिया और लालू प्रसाद यादव की तस्वीर को साक्षी रखकर वे नामांकन को निकले।

अपना नामांकन दाखिल करने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी की कमी सबको खल रही है, बिहार के लोग याद कर रहे हैं कि लालू जी रहते तो महंगाई नहीं होती. लालू जी के समय में कारखाने लगे, स्थायी नौकरियां मिलीं। हम सरकार बनाने जा रहे हैं, नी​तीश कुमार जी के प्रति नौजवानों में आक्रोश है.

मैंने सौगंध ली है कि बिहार के हित में सदा कार्य करता रहूंगा

नामांकन दाखिल करने के लिए जाने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने सौगंध ली है कि बिहार के हित में सदा कार्य करता रहूंगा. हर बिहारवासी को जब तक उनका हर अधिकार नहीं दिला देता, चैन से बैठने वाला नहीं हूं. इस सौगंध को पूरा करने के क्रम में आज नामांकन करने जा रहा हूं. परिवर्तन के इस शंखनाद में आपके स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद का आकांक्षी हू. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनाव लडने की चुनौती दी है.

उन्होंने नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपने गृह जिला से नामांकन करें. मैं भी वही से नामंकन करूंगा और नीतीश कुमार को चुनाव में हरा कर दिखाऊंगा. उन्होंने कहा कि मेरी सरकार आएगी तो मैं 10 लाख नौजवानों को रोजगार दूंगा.

साथ ही समान काम के लिए समान वेतन की शर्तों को भी पूरा करूंगा. मैं इसकी आज फिर से घोषणा करता हूं. तेजस्वी ने बेरोजगारी और भूखमरी के मसले पर नीतीश सरकार से सवाल पूछने की बात को दोहराते हुए कहा कि जब हमने सवाल पूछा तो इसका कोई जवाब नहीं मिला. बिहार के युवा अब नई सोच की सरकार चाहते हैं और यहां हम निश्चित ही नई सरकार बनाने जा रहे हैं. 

Web Title: Bihar assembly elections 2020 rjd Tejashwi Yadav tej pratap lalu yadav rabri devi cm nitish

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे