Bihar Elections 2020: नहीं दिया राजद को वोट, एक ही परिवार के तीन लोगों के साथ आरजेडी समर्थकों ने की मारपीट, पीड़ित ने दर्ज कराई प्राथमिकी

By एस पी सिन्हा | Published: November 3, 2020 03:38 PM2020-11-03T15:38:50+5:302020-11-03T15:40:23+5:30

घटना के संबंध में पीड़ित कविंद्र महतो ने बताया ‘वो सभी मतदान करके लौट रहे थे. वो घर पहुंचे थे कि राजद समर्थक आ धमके. इसके बाद राजद को वोट नहीं देने की बात पर उनके साथ मारपीट की गई.’

Bihar assembly elections 2020 RJD supporters not vote beat three people family victim lodged FIR | Bihar Elections 2020: नहीं दिया राजद को वोट, एक ही परिवार के तीन लोगों के साथ आरजेडी समर्थकों ने की मारपीट, पीड़ित ने दर्ज कराई प्राथमिकी

कार्यकर्ता उन्हें उनकी पार्टी के पक्ष वोटिंग करने का दबाव बना रहे थे और इनकार करने पर उनके साथ मारपीट की गई. (file photo)

Highlightsसोनारू इलाका स्थित बूथ संख्या 214 (ए) पर मतदान कर लौट रहे एक ही परिवार के तीन लोगों के साथ राजद समर्थकों ने मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया.पीड़ित परिवार ने फतुहा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में जिक्र है कि मारपीट की घटना को राजद समर्थकों ने अंजाम दिया. कविंद्र महतो ने बताया कि ‘मारपीट की घटना में उनके अलावा उनकी पत्नी, बेटे और पिता को भी चोट आई है.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के जारी मतदान के बीच मारपीट की घटना सामने आई है. दरअसल, पटना के फतुहा विधानसभा के सोनारू इलाका स्थित बूथ संख्या 214 (ए) पर मतदान कर लौट रहे एक ही परिवार के तीन लोगों के साथ राजद समर्थकों ने मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया.

इसको लेकर पीड़ित परिवार ने फतुहा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में जिक्र है कि मारपीट की घटना को राजद समर्थकों ने अंजाम दिया. घटना के संबंध में पीड़ित कविंद्र महतो ने बताया ‘वो सभी मतदान करके लौट रहे थे. वो घर पहुंचे थे कि राजद समर्थक आ धमके. इसके बाद राजद को वोट नहीं देने की बात पर उनके साथ मारपीट की गई.’

कविंद्र महतो ने बताया कि ‘मारपीट की घटना में उनके अलावा उनकी पत्नी, बेटे और पिता को भी चोट आई है.’ उन्होंने कहा कि खास दल के कार्यकर्ता उन्हें उनकी पार्टी के पक्ष वोटिंग करने का दबाव बना रहे थे और इनकार करने पर उनके साथ मारपीट की गई.

पीड़ित परिवार ने बताया है कि मेरी मां और बुजुर्ग पिता पर भी राजद समर्थकों के द्वारा हमला किया गया. घटना के बाद पीडित परिवार ने फतुहा थाने में जाकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. दूसरी तरफ घटना को लेकर सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई. जदयू नेता डॉ. अजय आलोक ने राजद पर पलटवार किया. उन्होंने ट्वीट किया ‘ये इनका चरित्र है और इनको इसी हरकतों के कारण जनता डूबा-डूबा के मारती है.’

Web Title: Bihar assembly elections 2020 RJD supporters not vote beat three people family victim lodged FIR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे