Bihar Elections 2020: पीएम और सीएम पर राहुल गांधी ने किया हमला, कहा-दोनों ने मिलकर बिहार को लूटा, जवाब जनता देगी

By एस पी सिन्हा | Published: November 3, 2020 09:32 PM2020-11-03T21:32:48+5:302020-11-03T21:35:23+5:30

प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना से लड़ाई के लिए पहले घंटी बजवाई और फिर मोबाइल की लाइट जलवाई, लेकिन कोई ठोस फैसला नहीं लिया. उन्होंने कहा कि लाखों मजदूर पैदल ही अपने घर आ रहे थे, कोरोना संकट में प्रधानमंत्री मोदी ने मजदूरों की मदद नहीं की.

Bihar assembly elections 2020 pm narendra modi rahul gandhi cm nitish kumar public attack | Bihar Elections 2020: पीएम और सीएम पर राहुल गांधी ने किया हमला, कहा-दोनों ने मिलकर बिहार को लूटा, जवाब जनता देगी

युवाओं को पलायन करना पड़ रहा हैं और दूसरे राज्यों में जाकर काम करना पड़ रहा है. 

Highlightsराहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को लूटा है और अब बिहार के लोग उनको जवाब देंगे. छत्तीसगढ़ में किसानों को एक क्विंटल धान के बदले 2500 रुपया मिलता है, जबकि बिहार में मात्र 700 रुपये. बिहार के किसानों ने नीतीश जी को मुख्यमंत्री बना कर, नीतीश जी-मोदी जी को वोट देकर गलती कर दी.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जारी जंग के बीच कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज बिहार के कटिहार और किशनगंज में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जोरदार हमला बोला.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना से लड़ाई के लिए पहले घंटी बजवाई और फिर मोबाइल की लाइट जलवाई, लेकिन कोई ठोस फैसला नहीं लिया. उन्होंने कहा कि लाखों मजदूर पैदल ही अपने घर आ रहे थे, कोरोना संकट में प्रधानमंत्री मोदी ने मजदूरों की मदद नहीं की. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने कहा कि हम मजदूरों की मदद करना चाहते हैं. 

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को लूटा है और अब बिहार के लोग उनको जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि जब लॉकडाउन हुआ तो दोनों गरीबों के लिए कहां थे? रैली को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों को एक क्विंटल धान के बदले 2500 रुपया मिलता है, जबकि बिहार में मात्र 700 रुपये.

उन्होंने कहा कि बिहार के किसानों ने नीतीश जी को मुख्यमंत्री बना कर, नीतीश जी-मोदी जी को वोट देकर गलती कर दी. अब मौका है अपनी गलती सुधार लीजिए. राहुल गांधी ने कहा कि कटिहार में हर साल बाढ आती है. इसको लेकर नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी ने क्या किया है? यहां के लोग 30 प्रतिशत मक्का का उत्पादन करते हैं, लेकिन यहां के किसानों को सही दाम नहीं मिलता है. अगर किसानों को उपज का सही रेट नहीं मिलेगा तो क्या करेंगे? युवाओं को पलायन करना पड़ रहा हैं और दूसरे राज्यों में जाकर काम करना पड़ रहा है. 

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि 2 करोड लोगों को रोजगार देंगे. नीतीश कुमार ने भी रोजगार और विकास करने का वादा किया था, लेकिन दोनों ने नहीं किया. अगर वादा पूरा करते तो यहां के लोग बेरोजगार क्यों होते? नीतीश कहते थे कि मुझे वोट दो हम विकास करेंगे. लेकिन कुछ नहीं किए. इसका जनता जवाब देगी. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के दौरान आपका पैसा निकालकर बैंक पहुंचाया गया फिर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मित्र उद्योगपतियों को 3 लाख 50 हजार करोड़ रुपए पकड़ा दिया.

जब जीएसटी लागू किया तो उससे भी पैसा दिया गया. अब किसानों को खत्म करना चाहते हैं. यही कारण है कि पंजाब हरियाणा में प्रधानमंत्री मोदी, अडानी और अंबानी का पुतला फूंका जा रहा है. राहुल गांधी बोले कि जब मजदूर पैदल चल रहे थे, तब नीतीश जी और मोदीजी कहां थे? तब मदद नहीं की और अब वोट मांगने आ रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ये दोनों सिर्फ अपने अमीर दोस्तों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को बाहर जाकर काम करने की जरूरत क्यों होती है, क्यों यहां पर रोजगार नहीं है?

Web Title: Bihar assembly elections 2020 pm narendra modi rahul gandhi cm nitish kumar public attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे