बिहार विधानसभा चुनावः पूर्व सीएम मांझी ने जारी किया घोषणापत्र, मिड डे मील में हर बच्चे को एक लीटर देसी घी, कॉलेजों में फ्री वाईफाई, जानिए खास बातें

By एस पी सिन्हा | Published: October 24, 2020 03:59 PM2020-10-24T15:59:57+5:302020-10-24T16:04:45+5:30

गरीबों के लिए नई स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना, ब्‍लड बैंक, सुपर स्‍पेशलिटी हॉस्पिटल, डेढ़ लाख रुपए तक की सालाना आय वालों को मुफ्त इलाज सहित शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, कृषि, सड़क सहित विभिन्‍न क्षेत्रों में काम करने का वादा किया है.

Bihar assembly elections 2020 ham Former Chief Minister Jitan Ram Manjhi Manifesto nda see list | बिहार विधानसभा चुनावः पूर्व सीएम मांझी ने जारी किया घोषणापत्र, मिड डे मील में हर बच्चे को एक लीटर देसी घी, कॉलेजों में फ्री वाईफाई, जानिए खास बातें

सात सीट लड़ने वाले मांझी ने फिर कहा है कि वे एनडीए की अगली सरकार बनते ही शराबबंदी कानून की फिर से समीक्षा करायेंगे. 

Highlights मांझी ने कहा कि उनका दामाद बेरोजगार था इसलिए विधानसभा चुनाव में टिकट दे दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने दामाद औऱ समधन को विधानसभा चुनाव में टिकट देने का नया कारण बताया.चुनाव में जीतन राम मांझी को एनडीए ने सात सीटें दी हैं. इनमें से एक यानि इमामगंज सीट से जीतन राम मांझी खुद खडे़ हैं.

पटनाः आज घोषणापत्र जारी करने का दौर सुबह राजद से शुरू हुआ. इसके बाद घोषणापत्र जारी करने का सिलसिला शुरू हो गया. इसके बाद उपेन्द्र कुशवाहा ने अपना घोषणापत्र जारी किया. फिर जीतनलाल मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवामी मोर्चा 'हम' ने भी बिहार चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया. 

'हम' ने अपने घोषणा पत्र में विश्‍वविद्यालय और शिक्षण संस्‍थाओं में मुफ्त वाई-फाई, मध्याह्न भोजन के तहत हर बच्चे को मुफ्त में एक लीटर देसी घी, एक किलोग्राम मिल्क पाउडर, गरीबों के लिए नई स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना, ब्‍लड बैंक, सुपर स्‍पेशलिटी हॉस्पिटल, डेढ़ लाख रुपए तक की सालाना आय वालों को मुफ्त इलाज सहित शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, कृषि, सड़क सहित विभिन्‍न क्षेत्रों में काम करने का वादा किया है.

हम के घोषणा पत्र में सात मुख्‍य वादों को प्राथमिकता दी गई है. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने दामाद औऱ समधन को विधानसभा चुनाव में टिकट देने का नया कारण बताया. उन्होंने मांझी ने कहा कि उनका दामाद बेरोजगार था इसलिए विधानसभा चुनाव में टिकट दे दिया है. 

दरअसल, इस चुनाव में जीतन राम मांझी को एनडीए ने सात सीटें दी हैं. इनमें से एक यानि इमामगंज सीट से जीतन राम मांझी खुद खडे़ हैं. बाराचट्टी से अपनी समधन ज्योति देवी को टिकट दिया है. वहीं अपनी पूर्व की सीट मखदुमपुर से दामाद देवेंद्र मांझी को टिकट दिया है. मांझी बोले कि ये परिवारवाद नहीं है.

उनकी समधन ज्योति देवी पहले भी विधायक रह चुकी हैं. इसलिए उन्हें टिकट देकर कोई गुनाह नहीं किया. रही बात दामाद की तो दामाद बेरोजगार हैं, इसलिए उनको टिकट दिया गया है. मांझी ने कहा कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार सभी सीटों पर जीत रहे हैं. सात सीट लड़ने वाले मांझी ने फिर कहा है कि वे एनडीए की अगली सरकार बनते ही शराबबंदी कानून की फिर से समीक्षा करायेंगे. 

मांझी ने कहा कि वे शुरू से कहते आ रहे हैं कि शराबबंदी कानून, गरीबों खासकर दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के उत्पीडन का कारण बनता रहा है़. कई मामले ऐसे आये हैं कि पुलिस गरीब को पकड लेती है और अमीर को छोड़ देती है. नई सरकारी बनते ही वे इस कानून में संशोधन की अपील करेंगे. हालांकि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में शराबबंदी कानून की समीक्षा करने का एलान किया है. मांझी ने कहा कि ये उनका एजेंडा है. वे काफी पहले से इसकी समीक्षा की आवाज उठाते रहे हैं.

हम घोषणा पत्र की प्रमुख बातें-

1. मिड-डे-मील के तहत हर बच्चे को एक लीटर देसी घी और एक केजी मिल्क पाउडर मुफ्त दिया जाएगा.
2. यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में फ्री वाईफाई और विशेष बस सेवा.
3. गरीब और कमजोर वर्गों के लिए नई स्वास्थ्य बीमा योजना लागू कराई जाएगी.
4. सूचना और प्रौद्योगिकी के माध्यम से उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी.
5. डेढ लाख तक सालाना आमदनी वाले लोगों का नि:शुल्क इलाज कराया जाएगा.
6. प्रखंड स्तर पर एंबुलेंस की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
7. हर जिले में एक ब्लड बैंक और एक सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का निर्माण कराया जाएगा.
8. सडक निर्माण योजनाओं को अधिकतम दो साल में पूरा किया जाएगा.
9. नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण रिकॉर्ड समय से पूरा किया जाएगा.
10. बौद्ध तीर्थस्‍थलों, जैन तीर्थस्‍थलों को जोड़ने के लिए शहरों के बीच ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण.
11. पटना को नेपाल सीमा से जोडने के लिए दो नए 44 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया जाएगा. 
12. पटना-गया-मुजफ्फरपुर और भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों को हाईवे से जोडा जाएगा.
13. सभी गांव कस्बों में अंडरग्राउंड बिजली पहुंचाई जाएगी.
14. ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाएगी.
15. ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा प्रणाली सेटलाइट की योजना भी लागू की जाएगी.
16. अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और धार्मिक स्वतंत्रता सुनिश्चित कराई जाएगी.
17. अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं के लिए पांच वर्षों तक कम से कम एक लाख एमएसएमई व्यवसाय इंतजाम किए जाएंगे.
18. अल्पसंख्यक समुदाय के पुश्तैनी हुनर को विकसित करने के लिए कौशल प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना कराई जाएगी.
19. सुन्नी वक्फ बोर्ड के स्वावलंबन हेतु हर जिला में जिला कमेटी के कार्यालय खोले जाएंगे.
20. पटना के हज भवन की तर्ज पर गया और किशनगंज में हज भवन का निर्माण कराया जाएगा.
21. स्वतंत्रता सेनानी की याद में स्मारक बनाए जाएंगे.
22. इंदिरा आवास होगा हाईटेक, बढे़गी लाभुकों की संख्या.
23. ग्रीन फील्ड टाउनशिप की स्थापना कराई जाएगी.
24. सभी बडे शहरों में ट्रैफिक की समस्या का स्थाई समाधान होगा.
25. पटना, बेगूसराय, भागलपुर, आरा, बक्सर, छपरा और हाजीपुर मे रिवर फ्रंट की परियोजनाएं शुरू की जाएंगी.

Web Title: Bihar assembly elections 2020 ham Former Chief Minister Jitan Ram Manjhi Manifesto nda see list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे