Bihar Vidhan Sabha Election 2020: बिहार कांग्रेस बंटी दो खेमों में, सीट पर विवाद, सोनिया और राहुल गांधी नाराज

By शीलेष शर्मा | Published: October 14, 2020 09:28 PM2020-10-14T21:28:42+5:302020-10-14T21:28:42+5:30

बिहार विधानसभा चुनावः शक्ति सिंह गोहिल ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए उन नेताओं को चेतावनी तक दे दी है जो राजद के साथ मिल कर विधानसभा क्षेत्रों का बन्दर बाँट कर रहे हैं।

Bihar assembly elections 2020 congress rjd sonia rahul gandhi shakti singh gohil | Bihar Vidhan Sabha Election 2020: बिहार कांग्रेस बंटी दो खेमों में, सीट पर विवाद, सोनिया और राहुल गांधी नाराज

सदानंद बाबू और अखिलेश सिंह जैसे नेताओं को किनारे कर दिया जिससे पार्टी का एक वर्ग काफी ना-खुश है।

Highlightsकौन विधान सभा क्षेत्र आएगा को लेकर अभी भी खींचतान जारी है, जिससे कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व चिंतित है। गोहिल ने लोकमत से बातचीत करते हुए कहा कि हम ने कई दौर की बातचीत के बाद 70 सीटों पर राजद को तैयार किया था।पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को काम पर लगाया है इनमें के सी वेणुगोपाल और राहुल के विश्वास पात्र के राजू शामिल हैं। 

नई दिल्लीः कांग्रेस और राजद  के बीच सीटों की संख्या को लेकर भले ही बात बन गयी हो लेकिन किसके हिस्से में कौन विधान सभा क्षेत्र आएगा को लेकर अभी भी खींचतान जारी है, जिससे कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व चिंतित है। 

चिंता का बड़ा कारण राज्य के काँग्रेसी नेताओं द्वारा आपस  में ही उलझना बताया जा रहा है। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार राज्य के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए उन नेताओं को चेतावनी तक दे दी है जो राजद के साथ मिल कर विधानसभा क्षेत्रों का बन्दर बाँट कर रहे हैं।

गोहिल ने लोकमत से बातचीत करते हुए कहा कि हम ने कई दौर की बातचीत के बाद 70 सीटों पर राजद को तैयार किया था, लेकिन हमारे अपने ही लोग पूर्व से बिना कोई सबक लिए जोड़-तोड़ कर रहे हैं।  उन्होंने संकेत दिए कि पार्टी नेतृत्व ने इस समस्या से निपटने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को काम पर लगाया है इनमें के सी वेणुगोपाल और राहुल के विश्वास पात्र के राजू शामिल हैं। 

हैरानी की बात तो ये है कि पार्टी नेतृत्व ने सुरजेवाला के नेतृत्व में जो समिति गठित की उसमें सदानंद बाबू और अखिलेश सिंह जैसे नेताओं को किनारे कर दिया जिससे पार्टी का एक वर्ग काफी ना-खुश है। इन दो नेताओं के अलावा मीरा कुमार, निखिल कुमार, अनिल शर्मा, तारिक़ अनवर, शकील अहमद, शत्रुघ्न सिन्हा को समिति में जगह तो दी गयी लेकिन उनकी कोई पूछ नहीं हो रही है जिससे चुनाव के समय पार्टी खेमों में बंटी नज़र आ रही यही।  

Web Title: Bihar assembly elections 2020 congress rjd sonia rahul gandhi shakti singh gohil

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे