Bihar assembly elections 2020: सीएम नीतीश को वोट न दें, चिराग पासवान बोले-अगली सरकार लोजपा-भाजपा की बनेगी

By भाषा | Published: October 5, 2020 06:10 PM2020-10-05T18:10:07+5:302020-10-05T18:10:07+5:30

दावा किया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद अगली सरकार उनकी पार्टी और भाजपा के गठबंधन की बनेगी। उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए लोजपा एक दिन पहले ही बिहार में राजग से अलग हो गयी थी।

Bihar assembly elections 2020 CM Nitish Chirag Paswan next government LJP-BJP | Bihar assembly elections 2020: सीएम नीतीश को वोट न दें, चिराग पासवान बोले-अगली सरकार लोजपा-भाजपा की बनेगी

भाजपा राजग की प्रमुख घटक है और उसने पहले ही नीतीश कुमार को राज्य में गठबंधन का नेता घोषित कर दिया है।

Highlightsबिहार के मतदाताओं से कहा कि जनता दल (यूनाइटेड) को मत देने से कल उनके बच्चे बाहर जाने के लिए मजबूर होंगे।28 अक्टूबर से शुरू होने वाले तीन चरण के चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए लोगों से समर्थन मांगा। लोजपा ने रविवार को "वैचारिक मतभेद" का हवाला देते हुए जद (यू) के खिलाफ अपने उम्मीदवार खड़ा करने का फैसला किया।

नई दिल्लीः लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने लोगों से अपील की है कि वे नीतीश कुमार के जद (यू) के पक्ष में मतदान नहीं करें।

इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद अगली सरकार उनकी पार्टी और भाजपा के गठबंधन की बनेगी। उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए लोजपा एक दिन पहले ही बिहार में राजग से अलग हो गयी थी।

चिराग पासवान ने एक खुले पत्र में बिहार के मतदाताओं से कहा कि जनता दल (यूनाइटेड) को मत देने से कल उनके बच्चे बाहर जाने के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने 28 अक्टूबर से शुरू होने वाले तीन चरण के चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए लोगों से समर्थन मांगा। लोजपा ने रविवार को "वैचारिक मतभेद" का हवाला देते हुए जद (यू) के खिलाफ अपने उम्मीदवार खड़ा करने का फैसला किया।

भाजपा राजग की प्रमुख घटक है और उसने पहले ही नीतीश कुमार को राज्य में गठबंधन का नेता घोषित कर दिया है। पासवान ने कहा, ‘‘यह बिहार के इतिहास में सबसे निर्णायक क्षण है। यह राज्य के 12 करोड़ लोगों के जीवन और मृत्यु का प्रश्न है और हमारे पास खोने का समय नहीं है... लोजपा के लिए आगे की राह आसान नहीं है। लेकिन हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी।’’

उन्होंने कहा कि सभी लोजपा विधायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करेंगे। पासवान (37) ने अपने बीमार पिता केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का भी जिक्र लिया जिनकी दिल्ली के एक निजी अस्पताल में हृदय का आपरेशन हुआ है। उन्होंने अपने "बिहार पहले, बिहारी पहले" दृष्टिकोण का भी उल्लेख किया और कहा कि उनके पिता को इस बात पर गर्व होगा कि उनका बेटा उस मुद्दे पर कायम है, जिसे उन्होंने उठाया था। 

Web Title: Bihar assembly elections 2020 CM Nitish Chirag Paswan next government LJP-BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे