Bihar assembly elections: टिकट कटने से नाराज भाजपा विधायक चोकर बाबा ने लिया अनूठा निर्णय, जीवनभर नहीं ग्रहण करेंगे अन्न, रहेंगे फलाहार

By एस पी सिन्हा | Published: October 9, 2020 09:43 PM2020-10-09T21:43:07+5:302020-10-09T21:43:07+5:30

बाबा ने टिकट कटने के बाद आजीवन अन्न का त्याग करने का फैसला कर लिया और सिर्फ फलाहार पर रहने की घोषणा कर दी. चोकर बाबा का यह निर्णय चर्चा का विषय बन गया है. चोकर बाबा का कहना है कि भाजपा ने उसे ही टिकट दिया जिसे उन्होंने हराया था.

Bihar assembly elections 2020 bjp nda ticket MLA Shatrughan Tiwari alias Chokar Baba | Bihar assembly elections: टिकट कटने से नाराज भाजपा विधायक चोकर बाबा ने लिया अनूठा निर्णय, जीवनभर नहीं ग्रहण करेंगे अन्न, रहेंगे फलाहार

पार्टी पर आंतरिक लोकतंत्र के खत्म होने का भी आरोप लगाया.

Highlightsसिटिंग विधायक को इस बार टिकट नहीं दिया गया, जिससे उनमें नाराजगी भी देखने को मिल रही है.विधायक ने कहा कि वह सिटिंग विधायक हैं और चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए थे. क्षेत्र की जनता के बीच में लगातार बाढ़ में भी काम कर रहे थे. सांसद को खटकने लगी जिसके कारण उनका टिकट कटवा दिया गया.

पटनाः बिहार में विधानसभा का चुनाव काफी दिलचस्प होता जा रहा है. कई सिटिंग विधायक को इस बार टिकट नहीं दिया गया, जिससे उनमें नाराजगी भी देखने को मिल रही है.

इसी में सारण जिले के अमनौर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने टिकट कटने के बाद आजीवन अन्न का त्याग करने का फैसला कर लिया और सिर्फ फलाहार पर रहने की घोषणा कर दी. चोकर बाबा का यह निर्णय चर्चा का विषय बन गया है. चोकर बाबा का कहना है कि भाजपा ने उसे ही टिकट दिया जिसे उन्होंने हराया था.

विधायक ने कहा कि वह सिटिंग विधायक हैं और चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए थे. क्षेत्र की जनता के बीच में लगातार बाढ़ में भी काम कर रहे थे. उनके द्वारा चलाई गई रसोई से हजारों लोगों को भोजन मिला जिसके कारण क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ी. यही बात सांसद को खटकने लगी जिसके कारण उनका टिकट कटवा दिया गया.

उन्होंने कहा कि वे सन्यासी की जिंदगी जीते हैं और अपना विरोध वे सन्यासी की तरह ही प्रकट करेंगे और आजीवन अन्न का सेवन नहीं करेंगे, सिर्फ फल पर रहेंगे. उन्होंने पार्टी पर आंतरिक लोकतंत्र के खत्म होने का भी आरोप लगाया.

चोकर बाबा ने स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को अपने निशाने पर लिया है और उनपर टिकट काटने का आरोप लगाया है. चोकर बाबा ने कहा कि उनकी लोकप्रियता से परेशान होकर इन नेताओं ने मिलकर उनका टिकट कटवा दिया है, जिसके कारण उन्होंने निर्णय लिया है कि वे आजीवन फलाहार पर ही रहेंगे.

Web Title: Bihar assembly elections 2020 bjp nda ticket MLA Shatrughan Tiwari alias Chokar Baba

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे