Bihar assembly elections 2020: भाजपा सूची में यादव उम्मीदवार भारी पडे़ भूमिहार और ब्राह्मणों पर, राजद वोट पर नजर

By एस पी सिन्हा | Published: October 12, 2020 06:20 PM2020-10-12T18:20:38+5:302020-10-12T18:20:38+5:30

भाजपा ने जिन 46 उम्मीदवारों की सूची जारी की है इसमें से 7 सीट रिजर्व हैं. यानि वहां सिर्फ अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को ही टिकट दिया जा सकता था. बाकी बचे 39 सामान्य सीटों में से भाजपा ने 8 सीटों को यादवों के हवाले कर दिया है.

Bihar assembly elections 2020 bjp nda jp nadda bhupendra yadav lalu cm nitish  | Bihar assembly elections 2020: भाजपा सूची में यादव उम्मीदवार भारी पडे़ भूमिहार और ब्राह्मणों पर, राजद वोट पर नजर

पार्टी ने कुल मिलाकर 46 उम्मीदवारों में 22 सवर्णों को टिकट दिया है.

Highlights भाजपा के आधार वोट माने जाने वाले ब्राह्मणों और भूमिहारों पर यादव भारी पड़ गये हैं. भाजपा ने अपने सबसे अहम वोट बैंक माने जाने वाले भूमिहारों का कोटा इस दफे कम कर दिया है.दिलचस्प बात यह भी है कि पिछले विधानसभा चुनाव में शत्रुध्न तिवारी ने कृष्ण कुमार मंटू को हराया था.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए भाजपा के द्वारा 46 उम्मीदवारो की जारी की गई सूची में पार्टी ने यादव उम्मीदवारों को ज्यादा तवज्जो दी है.

सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि भाजपा के आधार वोट माने जाने वाले ब्राह्मणों और भूमिहारों पर यादव भारी पड़ गये हैं. नये सोशल इंजीनियरिंग करने में लगी भाजपा ने भूमिहारों का कोटा कम कर दिया है. भाजपा ने जिन 46 उम्मीदवारों की सूची जारी की है इसमें से 7 सीट रिजर्व हैं. यानि वहां सिर्फ अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को ही टिकट दिया जा सकता था. बाकी बचे 39 सामान्य सीटों में से भाजपा ने 8 सीटों को यादवों के हवाले कर दिया है.

दूसरे चरण में भाजपा के यादव उम्मीदवारों में राघपुर से सतीश यादव, उजियारपुर से शील कुमार राय, सीवान से ओम प्रकाश यादव, पिपरा से श्याम बहादुर यादव, बख्तियारपुर से रणविजय सिंह, मनेर से निखिल आनंद और पटना साहिब से नंद किशोर यादव शामिल हैं. वैसे आंठवी सीट हाजीपुर को भी यादव कोटे में ही रखा जा सकता है, जहां केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के निकट संबंधी अवधेश सिंह को टिकट दिया गया है. भाजपा ने अपने सबसे अहम वोट बैंक माने जाने वाले भूमिहारों का कोटा इस दफे कम कर दिया है.

इन्हें भी यादवों के बराबर ही टिकट दिया है. पार्टी ने चनपटिया से उमाकांत सिंह, बेगूसराय से कुंदन सिंह, पीरपैंती से शैलेंद्र कुमार, कल्याणपुर से सचिंद्र प्रसाद सिंह और गोरियाकोठी से देवेशकांत सिंह को टिकट दिया है.

पार्टी ने अमनौर से अपने सीटिंग भूमिहार विधायक शत्रुध्न तिवारी का टिकट काटकर कुर्मी जाति से आने वाले कृष्ण कुमार मंटू को टिकट दिया है. दिलचस्प बात यह भी है कि पिछले विधानसभा चुनाव में शत्रुध्न तिवारी ने कृष्ण कुमार मंटू को हराया था. कृष्ण कुमार मंटू नीतीश कुमार के खास माने जाते हैं. वे जदयू के नेता थे. भाजपा ने रातो रात उन्हें पार्टी में शामिल कर टिकट थमा दिया.

दूसरे चरण के लिए जारी भजपा के 46 उम्मीदवारों की सूची में ब्राह्णों की तादाद सिर्फ चार है.  भाजपा ने इस दफे झंझारपुर से नीतीश मिश्रा, गोविंदगंज से सुनील मणि त्रिपाठी, भागलपुर से रोहित पांडे और बैंकुठपुर से मिथलेश तिवारी को टिकट दिया है. इस सूची में 11 राजपूत उम्मीदवार हैं.

इसमें मधुबन से राणा रंधीर सिंह, मुजफ्फरपुर के बरुराज से अरुण कुमार सिंह, पारू से अशोक कुमार सिंह, गोपालगंज से सुभाष सिंह, बरौली से रामप्रवेश राय, दरौंदा से करनजीत सिंह, तरैया से जनक सिंह, सोनपुर से विनय कुमार सिंह, लालगंज से संजय कुमार सिंह, मोहद्दीनगर से राजेश सिंह और फतुहा से सत्येंद्र सिंह शामिल हैं. भाजपा की इस सूची में दो कायस्थों को जगह मिली है. पटना के बाकीपुर से नितिन नवीन और कुम्हरार से अरुण कुमार सिन्हा को टिकट मिला है. पार्टी ने कुल मिलाकर 46 उम्मीदवारों में 22 सवर्णों को टिकट दिया है.

Web Title: Bihar assembly elections 2020 bjp nda jp nadda bhupendra yadav lalu cm nitish 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे