Bihar Election 2020: पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे बिहार में 12 रैलियां, 23 अक्टूबर से शुरुआत, जानें पूरा कार्यक्रम

By विनीत कुमार | Published: October 16, 2020 12:53 PM2020-10-16T12:53:34+5:302020-10-16T12:53:34+5:30

Bihar Election 2020: बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव के प्रचार के तहत 12 रैलियां करेंगे। बीजेपी की ओर से इस बारे में कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गई है।

Bihar Assembly election PM Narendra Modi to hold 12 rallies starting from 23rd October says Devendra Fadnavis | Bihar Election 2020: पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे बिहार में 12 रैलियां, 23 अक्टूबर से शुरुआत, जानें पूरा कार्यक्रम

बिहार चुनाव: बिहार में पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे 12 रैलियां (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार विधासभा चुनाव में प्रचार के तहत पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे 12 रैलियां 23 अक्टूबर को सासारम, गया, भागलपुर मे रैली, इसके बाद 28 अक्टूबर, 1 नवंबर और 3 नवंबर को भी पीएम की रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा-2020 के तहत चुनाव प्रचार के लिए राज्य में कुल 12 रैलियां होंगी। इसकी शुरुआत 23 अक्टूबर से होगी। देवेंद्र फड़नवीस ने ये जानकारी दी। फड़नवीस ने बताया कि 23 अक्टूबर को सासारम, गया, भागलपुर में पीएम मोदी तीन रैली करेंगे। 

इसके बाद 28 अक्टूबर को पीएम दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद 1 नवंबर को छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में पीएम मोदी की रैली होगी जबकि 3 तारीख को पश्चिमी चंपारण, सहरसा और अररिया में तीन रैलियां होंगी। बिहार विधानसभा चुनाव इस बार तीन चरणों में है जिसकी घोषणा पहले ही निर्वाचन आयोग कर चुका है।


बता दें कि बिहार में एनडीए और महागठबंधन दोनों ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। नीतीश कुमार भी लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। साथ ही वर्चुअल रैली भी वे कर रहे हैं। इस बार भी बिहार में जेडीयू और बीजेपी साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरे हैं।

जेडीयू 122 और बीजेपी 121 सीटों पर इस बार चुनाव लड़ रही है। जेडीयू ने अपने कोटे से जीतन राम मांझी की हम पार्टी को 7 सीटें दी है तो वहीं बीजेपी ने मुकेश सहनी की VIP पार्टी को अपने कोटे से 11 सीट दी है। हालांकि, लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) इस बार बिहार में एनडीए का हिस्सा नहीं है। चिराग पासवान ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। भाजपा के कई नेता भी एलजेपी में शामिल हुए हैं।

वहीं, महागठबंधन की बात करें तो राज्य की 243 सीटों में से 144 सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), 70 सीटों पर कांग्रेस और 29 सीटों पर वाम दल चुनावी मैदान में हैं। वाम दलों को मिली 29 सीटों में से भाकपा को 6 सीटें, माकपा को 4, भाकपा माले को 19 सीटें दी गई हैं। 

महागठबंधन ने सभी 243 उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है। बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में 28 अक्टूबर (71 सीटों), 3 नवंबर (94 सीटों) और 7 नवंबर (78 सीटों) पर होगा। रिजल्ट 10 नवंबर को आएंगे।

Web Title: Bihar Assembly election PM Narendra Modi to hold 12 rallies starting from 23rd October says Devendra Fadnavis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे