बिहार विधानसभा चुनावः लालू दरबार में हाजिरी लगा रहे टिकटार्थी, सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता भी पहुंचीं

By एस पी सिन्हा | Published: September 26, 2020 04:26 PM2020-09-26T16:26:16+5:302020-09-26T16:26:16+5:30

रोक के बावजूद प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में टिकटार्थी लालू से मिलने के लिए मचलते दिखाई दे रहे हैं. कुछ को दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होता है तो कुछ का आवेदन पिछले दरवाजे से अंदर भेज दिया जा रहा है. चूंकि टिकट लालू को ही तय करना है, इसलिए दरबार भी सजने लगा है. 

Bihar Assembly Election lalu yadav ranchi coronavirus CM Hemant Soren's ticket | बिहार विधानसभा चुनावः लालू दरबार में हाजिरी लगा रहे टिकटार्थी, सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता भी पहुंचीं

तेज प्रताप भी मिलने गए थे तो उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है.

Highlightsचुनावी मैदान में उतरने के लिए चुनावी रणबाकुरों का जमावड़ा राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दरबार में जुटने लगा था.यादव को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए रिम्स प्रबंधन ने उनको पेइंग वार्ड से हटाकर रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट किया है. मुलाकात करने से पहले मुलाकातियों का कोरोना टेस्ट कराया जाता है. जिसके बाद वह किसी से मिल सकते हैं.

रांचीः बिहार में विधानसभा चुनाव की डूगडूगी बजने के पहले से ही चुनावी मैदान में उतरने के लिए चुनावी रणबाकुरों का जमावड़ा राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दरबार में जुटने लगा था.

आज हालात ऐसे हैं कि रोक के बावजूद प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में टिकटार्थी लालू से मिलने के लिए मचलते दिखाई दे रहे हैं. कुछ को दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होता है तो कुछ का आवेदन पिछले दरवाजे से अंदर भेज दिया जा रहा है. चूंकि टिकट लालू को ही तय करना है, इसलिए दरबार भी सजने लगा है. 

लालू प्रसाद यादव को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए रिम्स प्रबंधन ने उनको पेइंग वार्ड से हटाकर रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट किया है. इस बंगले पर ही मुलाकाती पहुंच रहे हैं. मुलाकात करने से पहले मुलाकातियों का कोरोना टेस्ट कराया जाता है. जिसके बाद वह किसी से मिल सकते हैं.

तेज प्रताप भी मिलने गए थे तो उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है. उसी तरह से लालू के बंगले के बाहर नेताओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. पिछले माह ही राजद की एक महिला विधायक लालू से मिलकर टिकट की दावेदारी पेश करने गई थी.

लेकिन रांची जिला प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन कर दिया था. लालू से मिलने रांची जा रहे दो नेताओं की कार हादसे में हजारीबाग में मौत भी हो गई थी. रांची में राजद के नेता टिकट के लिए लालू के बंगले का चक्कर काट रहे हैं. यह सिलसिला कई दिनों चल रहा है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन भी लालू से मिलने के लिए पहुंची हैं. 

यहां बता दें कि लालू प्रसाद यादव से बाहरी लोगों के मुलाकात करने पर रोक है. उसके बाद भी  राजद के सैकड़ों नेता टिकट की चाहत में लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करना चाहते हैं. कुछ दिन पहले ही 300 से अधिक नेता लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए गए थे. राजद नेता चाहते हैं कि लालू प्रसाद यादव से मिलकर सभी अपनी-अपनी दावेदारी पेश करें.

लेकिन मुलाकात सबका संभव नहीं है. लालू प्रसाद यादव से कुछ दिन पहले ही बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हेमंत सोरेन ने मुलाकात की थी, लेकिन चुनाव की घोषणा होने के बाद हेमंत की भाभी सीता सोरेन लालू से मुलाकात करने के लिए पहुंची हैं. सीता सोरेन किस मकसद से मुलाकात करने पहुंची यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. वह भी ऐसे समय में जब बिहार में चुनाव की घोषणा हो गई है. 

Web Title: Bihar Assembly Election lalu yadav ranchi coronavirus CM Hemant Soren's ticket

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे