Bihar Election: VIP का सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान, मुकेश सहनी ने कहा- तेजस्वी के साथ अब कभी नहीं करूंगा राजनीति

By विनीत कुमार | Published: October 4, 2020 02:10 PM2020-10-04T14:10:37+5:302020-10-04T14:10:37+5:30

Bihar Assembly Election: मुकेश सहनी ने सभी 243सीटों पर विकासशील इंसान पार्टी के चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे तेजस्वी यादव के साथ कभी राजनीति नहीं करेंगे।

Bihar Assembly Election 2020: VIP Mukesh Sahni announce party to contest all seats | Bihar Election: VIP का सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान, मुकेश सहनी ने कहा- तेजस्वी के साथ अब कभी नहीं करूंगा राजनीति

बिहार चुनाव 2020: सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी VIP (फोटो- ट्विटर)

Highlightsविकासशील इंसान पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर उतारेगी उम्मीदवारतेजस्वी यादव पर मुकेश सहनी ने जताई नाराजगी, कल करेंहे 71 उम्मीदवारों के नाम घोषित

कभी बॉलीवुड में सेट डिजायनर रहे और पिछले कुछ वर्षों से राजनीति में हाथ आजमा रहे मुकेश सहनी ने ऐलान किया है कि उनकी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कल तक महागठबंधन के साथ चलने वाले वीआईपी का सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान तेजस्वी यादव से नाराजगी के बाद आया है।

महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा शनिवार को की गई थी। हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही मुकेश सहनी ने अपनी नाराजगी जताते हुए उससे अलग होने का फैसला सुना दिया था।

इसके बाद रविवार को उन्होंने कहा, 'हमारी पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। मैं कल 71 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दूंगा। मैं अब एक या दो पार्टी के साथ गठबंधन बनाने नहीं जा रहा हूं। हम अकेले लड़ेंगे।' तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा राष्ट्रीय जनता दल के नेता ने उनकी पीठ पर छुरा मारा है।

मुकेश सहनी ने कहा, 'उन्होंने शुरू से ही मुझे अंधेरे में रखा। शुरुआत से वो गछबंधन के साझीदारों के साथ धोखा करना चाहते थे। मांझी को भी महागठबंधन ने उन्होंने निकाला। वो राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस के साथ धोखा करना चाहते थे और 58 सीट दे रहे थे। कांग्रेस की ओर अपना रवैया कड़ा करने के बाद 70 सीट पर वो राजी हुए।' 

मुकेश सहनी ने साथ ही कहा, 'वो (तेजस्वी) चाहते थे कि मैं उनकी शर्तों पर राजनीति करूं। मैं ऐसा नहीं करना चाहता। उन्होंने एक बार मुझसे ये तक कहा था कि वीआईपी को उप मुख्यमंत्री का पद मिलेगा। अब अगर वो मुझसे माफी भी मांगते हैं तो मैं उनके साथ राजनीति करने नहीं जा रहा हूं।'

'2019 के लोकसभा चुनाव में भी हुई धोखेबाजी'

मुकेश सहनी ने कहा कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उनके साथ धोखेबाजी की गई। उन्होंने कहा कि वे दरभंगा से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन उन्हें खगड़िया दिया गया। इसके बावजूद वे चुप रहे और महागठबंधन के साथ बने रहे।

मुकेश सहनी यहीं नहीं रूके और कहा, 'मैं अब किसी के पीछे नहीं चलूंगा। मैंने उन्हें तब समर्थन दिया जब उनका परिवार भी उनका साथ नहीं दे रहा था। मैं उन्हें मुख्यमंत्री बनने में मदद करना चाहता था। वह कन्हैया कुमार, चिराग पासवान और मुझसे डरे हुए हैं। उनके अपने भाई तेज प्रताव यादव से भी कई मसले हैं।' 

महागठबंधन की सीटों का ऐलान

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिये विपक्षी महागठबंधन में सीटों के बंटवारे का ऐलान शनिवार को गया था। इसके साथ ही महगठबंधन में दरार भी सामने आ गई। तेजस्वी यादव ने सीट शेयरिंग का ऐलान करते हुए बताया था कि कांग्रेस 70 सीटों पर, राजद 144 सीटों पर और वाम पार्टियां 29 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। 

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राजद के कोटे की सीटों में से वीआईपी और झारखंड मुक्ति मोर्चा को सीटें दी जाएंगी हालांकि, वीआईपी इस फैसले से खुश नहीं थी और पार्टी ने बहिष्कार का ऐलान कर दिया। साल 2015 में राजद, कांग्रेस और जदयू ने मिलकर चुनाव लड़ा था । पिछले चुनाव में राजद ने 81 सीटें जीती थीं जबकि कांग्रेस ने 27 सीटों पर जीत हासिल की थी।  

Web Title: Bihar Assembly Election 2020: VIP Mukesh Sahni announce party to contest all seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे