Bihar Election 2020: तेजस्वी यादव की संपत्ति 5 साल में हो गई दोगुनी से भी अधिक, उम्र में बड़े भाई तेजप्रताप से भी 'बड़े'!

By एस पी सिन्हा | Published: October 15, 2020 02:17 PM2020-10-15T14:17:33+5:302020-10-15T14:17:33+5:30

बिहार चुनाव 2020: तेजस्वी यादव की संपत्ति 5 साल में दोगुनी से भी अधिक हो गई है. इसका खुलासा उन्होंने चुनाव के लिए नामांकन करते समय अपने हलफनामे में किया है.

Bihar Assembly Election 2020: Tejashwi Yadav's assets gets more than double in 5 years | Bihar Election 2020: तेजस्वी यादव की संपत्ति 5 साल में हो गई दोगुनी से भी अधिक, उम्र में बड़े भाई तेजप्रताप से भी 'बड़े'!

तेजस्वी यादव की संपत्ति 5 साल में हो गई दोगुनी से भी अधिक (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार विधानसभा चुनाव के दंगल में राघोपुर से मैदान में उतरे हैं तेजस्वी यादवहलफनामे में बताया, तेजस्वी के पास अभी 5 करोड 88 लाख रुपये से अधिक की चल और अचल संपत्ति, नहीं है कोई गाड़ी

बिहार विधानसभा चुनाव के दंगल में राघोपुर से एक बार फिर से मैदान में उतरे तेजस्वी यादव की संपत्ति 5 साल में दोगुनी से भी अधिक हो गई है. इसका खुलासा खुद तेजस्वी यादव ने अपने दायर हलफनामे में किया है. 

तेजस्वी यादव के पास कुल 5 करोड 88 लाख रुपये से अधिक की चल और अचल संपत्ति है. उनके पास नकद एक लाख 20 हजार रुपये हैं, जबकि चल संपत्ति के बाजार मूल्य चार करोड 73 लाख 20 हजार 61 रुपये और अचल संपत्ति का कुल वर्तमान बाजार मूल्य एक करोड़ 15 लाख 70 हजार रुपये हैं. 

नौवीं कक्षा पास हैं तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव अपनी पढ़ाई आगे नहीं बढा सके हैं, वे अभी भी नौवीं कक्षा ही पास है. तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद दिये शपथपत्र में दिल्ली के आरकेपुरम स्थित डीपीएस स्कूल से नौवीं पास तेजस्वी यादव ने ये जानकारी दी है. 

साल 2016 में दिल्ली की आर के पुरम में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से नौवीं कक्षा की पढाई तेजस्वी यादव ने पूरी की. जिसके बाद वह क्रिकेट और बिजनेस से जुड़ गए. साल 2015 के चुनाव में उनके द्वारा दिए गए हलफनामे के मुताबिक उनके पास 2 करोड 32 लाख 56 हजार 322 की चल अचल संपत्ति थी जो अब दोगुनी हो गई है.

तेजस्वी के पास नहीं है कोई गाड़ी 

राघोपुर सीट से नामांकन के दौरान उन्होंने हलफनामे में ब्योरा देते हुए लिखा है, उनके पास अब 5 करोड 88 लाख 90 हजार 61 रूपए की चल-अचल संपत्ति है. तेजस्वी के पास गाड़ी नहीं है. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2019-2020 में अपनी दो लाख 89 हजार 860 आय दिखाई है. 

इनकी 2015-16 वित्तीय वर्ष में आय 39 लाख 80 हजार 490 रुपये थी. अपने शपथ पत्र में इन्होंने अपने उपर चल रहे 20 मुकदमों का जिक्र किया है, जिसमें सीबीआइ के अलावा कोविड काल के भी केस हैं.

तेजस्वी यादव के नाम विभिन्न कंपनियों में चार लाख 88 हजार रुपये मूल्य की शेयर है. इनके नाम बिना गिरवी का कर्ज चार करोड 10 लाख 50 हजार रुपये का है. इनके पास सौ ग्राम सोने के गहने जिसकी बाजार कीमत मूल्य सवा चार लाख कीमत है. प्लांट एवं मशीनरी कम्यूटर आदि उपकरणों का मूल्य 21.77 लाख है. इनके उपर आयकर का बकाया करीब 17,578 रुपये है.

तेजस्वी के नाम कृषि भूमि भी

तेजस्वी यादव के नाम कृषि भूमि भी है. पटना के फुलवारी शरीफ और गोपालगंज के फुलवरिया में चार जगहों पर खेती योग्य भूमि करीब दो बीघा, 19 डिसिमल, दस कठ्ठा, 17 धुर है. इसकी बाजारी कीमत 17.50 लाख रुपये है. 

तेजस्वी यादव उर्फ तरुण प्रसाद और तेज प्रताप के साथ खेती की भूमि भी है. फुलवरिया में चार स्थानों पर एक जगह फुलवारी में कृषि भूमि का रकबा करीब 47 कठ्ठा,13 धुर से अधिक है. बाजार कीमत करीब 18.20 लाख रुपये है. 

गैर कृषि भूमि के अतिरिक्त जमीन दानापुर में दो जगहों पर आठ कठ्ठा और 3402 स्क्वेयर फीट है. गैर कृषि भूमि का बाजार मूल्य करीब 35 लाख है. इसके अलावा तेजस्वी की तेज प्रताप के साथ साझेदारी में चितकोहरा में नौ हजार स्क्वेयर फुट में एक भवन के मालिक हैं. 

तेजस्वी यादव ने साल 2015 में जिन संपत्तियों की जानकारी दी थी उसमें उनके पास 91 लाख 52 हजार पांच सौ रुपए की चल संपत्ति थी. इनमें से उनके पास एक लाख 20 हजार नकद, जबकि 50 लाख से ज्यादा के शेयर थे. उनके पास उस वक्त 100 ग्राम सोना था जबकि एक करोड सात लाख रूपए का पर्सनल था.

बड़े भाई से भी बड़े तेजस्वी यादव!

सबसे मजेदार बात ये है कि तेजस्‍वी यादव अपने बडे भाई तेजप्रताप यादव से ’एक साल' बडे हैं. यह खुलासा हुआ है तेजप्रताप और तेजस्‍वी द्वारा भरे गए नामांकन पत्रों से जो उन्‍होंने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र से दाखिल किए हैं. 

नामांकन के समय दिए गए विवरण के मुताबिक तेजस्‍वी की उम्र 31 साल है तो तेजप्रताप यादव की महज 30 साल. तेजप्रताप हसनपुर सीट से राजद के उम्‍मीदवार हैं. अपने नामांकन पत्र में उन्‍होंने अपनी उम्र 30 साल बताई है. जबकि तेजस्‍वी ने राघोपुर से पर्चा भरा तो अपनी उम्र 31 साल दर्ज की. 

ऐसे में अब लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं. दुनिया तेजस्‍वी यादव को तेजप्रताप के छोटे भाई के रूप में ही देखती आई है. लेकिन नामांकन पत्रों में तेजस्‍वी, तेजप्रताप से बड़े कैसे हो गए यह किसी की समझ में नहीं आ रहा है. 

हालांकिे 2015 में हुए बिहार के पिछले विधानसभा चुनाव में भी तेजप्रताप और तेजस्‍वी के नामांकन पत्रों में उम्र में एक साल का ऐसा ही अंतर दिखा था. तेजप्रताप ने तब अपनी उम्र 25 तो तेजस्‍वी ने 26 बताई थी. 2015 में तेजप्रताप ने महुआ सीट से चुनाव लड़ा था. उम्र को लेकर विवाद बढने पर तेज प्रताप ने सफाई दी थी कि उन्‍होंने मतदाता सूची में दर्ज उम्र ही नामांकन पत्र में लिखी. 

उन्‍होंने उम्र में सुधार के लिए आवेदन करने की बात भी कही थी. हालांकि पांच साल गुजर जाने के बाद दोनों भाइयों की उम्र को लेकर फिर यही दिक्‍कत सामने आई है.

Web Title: Bihar Assembly Election 2020: Tejashwi Yadav's assets gets more than double in 5 years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे