लालू लंबे समय बाद चुनावी मंच पर, नीतीश के लिए कहा- 'हम क्या गोली मारेंगे, खुद मर जाओगे'

By विनीत कुमार | Published: October 27, 2021 02:56 PM2021-10-27T14:56:49+5:302021-10-27T15:10:42+5:30

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार को करीब छह साल बाद बिहार में किसी चुनावी रैली को संबोधित करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।

Bihar Assembly by election Lalu attacks Nitish Kumar says why i will shoot you will die yourself | लालू लंबे समय बाद चुनावी मंच पर, नीतीश के लिए कहा- 'हम क्या गोली मारेंगे, खुद मर जाओगे'

तारापुर में चुनावी रैली को संबोधित करते लालू यादव (फाइल फोटो)

Highlightsतारापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार पर जमकर बरसे लालू यादव।लालू ने कहा- 'हमने विसर्जन की बात कही थी, इसका मतलब मारने का निकाल लिया गया।'लालू यादव ने करीब छह साल बाद बिहार में किसी चुनावी रैली को संबोधित किया।

पटना: बिहार में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव आरजेडी सहित जेडीयू-भाजपा और कांग्रेस के लिए अब प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। इस बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लंबे समय बाद चुनावी मंच पर नजर आए। लालू ने करीब छह साल बाद बिहार में किसी चुनावी रैली को संबोधित किया। 

तारापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए लालू ने नीतीश कुमार की उनको गोली मारे जाने वाली टिप्पणी पर भी जवाब दिया। लालू ने कहा, 'नीतीश कुमार की सरकार का हमने कहा विसर्जन हो रहा है। विसर्जन का मतलब निकाल लिया कि हमको मारने के लिए बोला है लालू यादव। हम काहे किसी को गोली मारेंगे, ऊ अपने मर जाएगा।' 

लालू यादव साथ ही कहा कि वे विसर्जन करने आए हैं। बकौल लालू, 'तेजस्वी ने कचूमर निकाल दिया है। बिहार में विकास का कोई काम नहीं हो रहा है और बेरोजगारी फैली है। सभी एकजुट होकर वोट दीजिए।'

इससे पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद के ‘विसर्जन’ वाले बयान पर मंगलवार को कहा था, ‘मुझे गोली मरवा दें, सबसे अच्छा यही होगा। बाकी वे कुछ नहीं कर सकते।’ 

कुशेश्वरस्थान और तारापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये बात कही थी।

लालू अपने छोटे पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा इन विधानसभा क्षेत्रों में चलाए जा रहे प्रचार अभियान की तारीफ की थी और जदयू नेता नीतीश कुमार का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधते हुए कहा था, ‘वैसे तो तेजस्वी यादव सभी जगह घूम ही रहे हैं। उखाड़ के वे ही फेंक चुके हैं, उनको। बाकी जो बचा है उसका हम विसर्जन कर देंगे। हमारी पार्टी भारी मतों से जीतेगी।’

बता दें कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को उपचुनाव है। वोटों की गिनती 3 नवंबर को होगी।

Web Title: Bihar Assembly by election Lalu attacks Nitish Kumar says why i will shoot you will die yourself

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे