बिहारः शहीद को अंतिम विदाई देने नहीं पहुंचा एनडीए का कोई नेता, मोदी की रैली में रहे व्यस्त

By एस पी सिन्हा | Published: March 4, 2019 08:56 AM2019-03-04T08:56:07+5:302019-03-04T08:56:07+5:30

Bihar: Any NDA leader has not reached to the martyrs cremation, busy in Modi's rally | बिहारः शहीद को अंतिम विदाई देने नहीं पहुंचा एनडीए का कोई नेता, मोदी की रैली में रहे व्यस्त

शहीद को अंतिम विदाई देने पहुंचे कन्हैया कुमार (ट्विटर)

Highlightsसीआरपीएफ के इंस्पेक्टर पिंटू सिंह शुक्रवार की शाम आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे.सत्ताधारी दल (एनडीए) का कोई भी चेहरा शहीद के शव को फूल चढ़ाने नहीं पहुंचा.

जम्मू- कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए सीआपीएफ के इंस्पेक्टर पिंटू सिंह का शव रविवार को पटना पहुंचा. शहीद पिंटू सिंह के शव को लेने उनकी बहन और भाभी एयरपोर्ट पर मौजूद थे. लेकिन इस दौरान सत्ताधारी दल (एनडीए) का कोई भी चेहरा शहीद के शव को फूल चढ़ाने नहीं पहुंचा.

पटना एयरपोर्ट पर शहीद को पटना कमिश्नर आरएल चोंग्थू, डीएम कुमार रवी, एसएसपी गरिमा मलिक सहित सीआरपीएफ के अन्य बड़े अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, हम नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह ने शहीद जवान को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. लेकिन इस मौके पर बिहार राजग के कोई भी नेता एयरपोर्ट नहीं पहुंचे.

पटना एयरपोर्ट पर शहीद के शव को श्रद्धांजलि देने के लिए न तो मुख्यमंत्री और न ही उनकी कैबिनेट के कोई सहयोगी मौजूद रहे. वहीं, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि वह इस दुख की घड़ी में शहीद के परिजनों के साथ हैं. वहीं इस कार्यक्रम में किसी भी सत्ताधारी दल के नेता के नहीं पहुंचने पर उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के कारण कोई नहीं आ पाया होगा.

जेएनयू के पूर्वछात्रसंघ अध्यक्ष और बेगूसराय से सांसद प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने शहीद के अंतिम संस्कार में ना पहुंचने पर सत्ताधारी पार्टी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'शहीदों के सम्मान में, बिहार की जनता नहीं जुटी गाँधी मैदान में। बहुत शर्मनाक है कि जब शहीदों की अंतिम यात्रा निकल रही है तब सरकार चुनावी रैली कर रही है।'


सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर पिंटू सिंह शुक्रवार की शाम आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे. वह बेगूसराय के रहने वाले थे. पटना एयरपोर्ट से शहीद पिंटू कुमार सिंह का शव उनके पैतृक गांव बखरी पहुंचा. बखरी में बेगूसराय के डीएम एवं एसपी भी मौजूद रहे. अपने शहीद सपूत के अंतिम दर्शन को लोगों का हुजुम बखरी पहुंचा. पिंटू का अंतिम संस्कार रविवार को ही कर दिया गया.

Web Title: Bihar: Any NDA leader has not reached to the martyrs cremation, busy in Modi's rally

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे