बिहार: मुंगेर में फिर से मिली AK-47 रायफल, पुलिस छापेमारी जारी

By एस पी सिन्हा | Published: December 26, 2018 04:02 PM2018-12-26T16:02:55+5:302018-12-26T16:02:55+5:30

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने छापेमारी कर एक एके-47 और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को भी गिरफ्तार किया है. 

Bihar: AK 47 rifle recovered again in Munger | बिहार: मुंगेर में फिर से मिली AK-47 रायफल, पुलिस छापेमारी जारी

बिहार: मुंगेर में फिर से मिली AK-47 रायफल, पुलिस छापेमारी जारी

बिहार के मुंगेर से एक बार फिर से एके-47 रायफल मिली है. इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. डीआईजी जितेंद्र मिश्रा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी कई जगहों पर छापेमारी जारी है. इससे पहले भी मुंगेर में लगभग दो दर्जन एके-47 रायफल की बरामदगी हो चुकी हैं. जिले में हथियार और कारतूस की बरामदगी का सिलसिला लगातार जारी है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने छापेमारी कर एक एके-47 और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को भी गिरफ्तार किया है. 

डीआईजी जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि एके-47 तस्करी का सरगना पुरुषोत्तम लाल रजक मध्य प्रदेश के कटनी रेलवे स्टेशन से एके-47 सहित अन्य हथियारों की तस्करी कर ट्रेन से मुंगेर लाता था. 24 दिसम्बर को एनआईए की टीम ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, कटनी रेलवे स्टेशन के साथ ही कटनी के उस होटल में रजिस्टर की जांच की, जहां पुरुषोत्तम अक्सर ठहरा करता था. 

एनआईए के सूत्रों की मानें तो पुरुषोत्तम कटनी के एक ही होटल में ठहरता था. वहीं से हथियार लेकर मुंगेर के लिए रवाना होता था. एनआईए को यह भी जानकारी मिली है कि मध्य प्रदेश की गौर नदी में एके-47 के पार्टस को बहा दिया गया है.

एनआईए की 12 सदस्य टीम ने पुरुषोत्तम और सुरेश ठाकुर को लेकर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री पहुंची. इस दौरान पुरुषोत्तम और सुरेश ने एनआईए को फैक्ट्री के कई अधिकारी और कर्मचारियों का नाम बताया. 

यहां बता दें कि मुंगेर में कुछ महीनों में एक दो नहीं बल्कि 21 से अधिक एके-47 को पुलिस ने जब्त किया जा चुका है. इतना ही नहीं बल्कि पुलिस ने एके-47 के पार्ट्स को भी भारी संख्या में बरामद किया था. इस मामले में मुंगेर पुलिस ने अब तक 31 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 11 आरोपियों को एनआईए की टीम मुंगेर से पटना रिमांड में लेकर आई थी. 

इस मामले की जांच फिलहाल एनआईए कर रही है. एनआईए की टीम ने इस मामले में इमरान, इरफान, शमशेर और मंजर आलम उर्फ मंजी के घर जा कर परिजनों से पूछताछ की है. 

पूछताछ के दौरान एनआईए को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की बात सामने आ रही है. हालांकि प्रशासनिक अधिकारी इस संबंध में कुछ भी कहने से बच रहे हैं. यहां बता दें कि एके-47 की तस्करी को लेकर मुंगेर में छह मामले दर्ज किए गए हैं. जिनमें से एक मामले का अनुसंधान एनआईए कर रही है.

English summary :
According to the information received, the police raided and found one AK-47 and ammunition cartridges. In this case, the police has arrested many people too.


Web Title: Bihar: AK 47 rifle recovered again in Munger

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार