बिहार: खगड़िया और कटिहार के बाद अब मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग के खाते में पहुंचे 52 करोड़ रुपये, ऐसे खुला राज

By एस पी सिन्हा | Published: September 17, 2021 03:24 PM2021-09-17T15:24:36+5:302021-09-17T15:24:36+5:30

मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र में एक वृद्ध अपनी वृद्धा पेंशन की राशि चेक करवाने के लिए निजी सीएसपी संचालक के पास गया था. इसी दौरान ये बात सामने आई।

Bihar: After Khagaria and Katihar, Rs 52 crore reached in old man's account in Muzaffarpur | बिहार: खगड़िया और कटिहार के बाद अब मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग के खाते में पहुंचे 52 करोड़ रुपये, ऐसे खुला राज

मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग के खाते में पहुंचे 52 करोड़ रुपये (फाइल फोटो)

Highlightsमुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र में एक वृद्ध के अकाउंट में पहुंचे 52 करोड़ रुपये।वृद्ध अपनी वृद्धा पेंशन की राशि चेक करवाने के लिए निजी सीएसपी संचालक के पास गया था, तभी सामने आई बात।पुलिस पदाधिकारी पूरे मामले की छानबीन में जुट गये हैं, बैंक अधिकारियों से भी हो रही है पूछताछ।

पटना: बिहार में लोगों के बैंक खाते में अचानक धनवर्षा होने का सिलसिला जारी है. सूबे के ग्रामीण इलाकों में बैंक कुछ ज्यादा ही मेहरबान हैं. बीते चार दिनों में बैंक से खाते में करोड़ो रुपये आने की सूचना से सनसनी मची हुई हुई है. 

गुरुवार को कटिहार जिले से एक खबर सामने आई थी कि छठी क्लास के दो बच्चों के खाते में 960 करोड से भी ज्यादा की राशि पहुंची थी. 

इसके पहले खगड़िया में एक व्यक्ति को साढे पांच लाख मिले थे. अब मुजफ्फरपुर जिले में एक बुजुर्ग के खाते में 52 करोड रुपये की राशि पहुंची है. यह इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. इतनी राशि का नाम सुनते ही लोग दांतो उंगली काट रहे हैं. 

खाता चेक कराने पर सामने आई बात, बुजुर्ग दंग

दरअसल, जिले के कटरा थाना क्षेत्र में एक वृद्ध अपनी वृद्धा पेंशन की राशि चेक करवाने के लिए निजी सीएसपी संचालक के पास गया था. उसने सीएसपी संचालक को अपना आधार कार्ड दिया और राशि चेक करवाने के लिए अंगूठा लगाया. इसके बाद सीएसपी संचालक दंग रह गया. 

वह भी सोचने लगा कि आखिर 52 करोड से अधिक राशि उस बुजुर्ग के खाते में कैसे पहुंची? वहीं इतनी राशि की बात सुनने के बाद बुजुर्ग की बोलती ही बंद हो गई. इस सूचना के बाद लोगों की भारी भीड़ उमड़ पडी. देखते ही देखते अफरा-तफरी का माहौल हो गया. 

वहीं, बहादुर शाह ने कहा की यह सुनकर हम हैरान हो गये है कि आखिर इतनी बड़ी राशि कहां से आ गई है? हमलोग खेती किसानी करके जीवन यापन करते हैं. उन्होंने सरकार से मांग की कि इस राशि में से कुछ हमें भी मुहैया करा दिया जाये. जिससे हमारा बुढ़ापा का गुजारा ठीक से हो जाए.  

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इधर पुलिस पदाधिकारी पूरे मामले की छानबीन में जुट गये हैं. संबंधित बैंक के पदाधिकारी से भी पूछताछ किया जा रहा है. कटरा थाने के सब इंस्पेक्टर मनोज पांडे का कहना है पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जो भी वरीय पदाधिकारी का आदेश होगा उस तरह से हम लोग काम करेंगे.

Web Title: Bihar: After Khagaria and Katihar, Rs 52 crore reached in old man's account in Muzaffarpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे