बिहार में जहरीली शराब से 26 की मौतः नीतीश सरकार के बचाव में उतरे जदयू अध्‍यक्ष ललन सिंह, कहा- कानून लागू है और लागू रहेगा 

By एस पी सिन्हा | Published: November 6, 2021 08:28 PM2021-11-06T20:28:47+5:302021-11-06T20:30:25+5:30

जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने गोपालगंज कांड की चर्चा करते हुए कहा कि देखिए वहां कितने लोगों को सजा हुई? उन्होंने कहा कि हत्‍या के लिए कानून है, फिर भी हत्याएं होती हैं. शराबबंदी कानून की समीक्षा करने की मांग उठ रही है.

Bihar 26 killed poisonous liquor JDU President Lalan Singh rescue Nitish government law force remain in force | बिहार में जहरीली शराब से 26 की मौतः नीतीश सरकार के बचाव में उतरे जदयू अध्‍यक्ष ललन सिंह, कहा- कानून लागू है और लागू रहेगा 

राजद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव खत्‍म होते ही वे लोग दिल्‍ली शिफ्ट हो गए.

Highlights 16 नवंबर को शराबबंदी को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे.बिहार में शराबियों पर नकेल कसी जा सकती है.जहरीली शराब के मामले में दोषी हैं उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

पटनाः बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौतों के बाद विपक्ष के निशाने पर आई नीतीश सरकार अब बचाव के मुद्रा में आ गई है. रोज-रोज जहरीली शराब से हो रही मौतों के बाद फजीहत झेल रही नीतीश सरकार के बचाव में उतरे जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है और आगे भी लागू रहेगा.

उन्होंने कहा कि जो मौतें हुई हैं, उसकी जांच की जा रही है. जहरीली शराब मामले में जो भी दोषी होंगे उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 3 दिन में 26 लोगों की मौत हो गई है. ललन सिंह ने गोपालगंज कांड की चर्चा करते हुए कहा कि देखिए वहां कितने लोगों को सजा हुई? उन्होंने कहा कि हत्‍या के लिए कानून है, फिर भी हत्याएं होती हैं. शराबबंदी कानून की समीक्षा करने की मांग उठ रही है.

खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह कह चुके हैं कि 16 नवंबर को शराबबंदी को लेकर वे समीक्षा बैठक करेंगे. उन्‍होंने कहा कि जांच के नाम पर खानापूर्ति के सवाल पर उन्होंने कहा कि हत्‍या के लिए कानून फांसी बना है, फिर भी लोग हत्‍या करते हैं कि नहीं? पकड़ाते हैं तो फांसी होती है. कानून का उल्‍लंघन करिएगा तो फांसी होगी, सजा होगी. जो कानून में प्रावधान है लागू होगा.

उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून होने की वजह से बिहार में शराबियों पर नकेल कसी जा सकती है. ललन सिंह ने कहा कि जो लोग भी जहरीली शराब के मामले में दोषी हैं उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्‍होंने राजद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव खत्‍म होते ही वे लोग दिल्‍ली शिफ्ट हो गए.

बिहार की जनता के सुख-दुख में शामिल रहिएगा तो जनता चाहेगी ही. लेकिन दुख के समय आप दिल्‍ली रहिएगा और सुख भोगने के समय हांथ जोडकर जनता के सामने खडे हो जाइएगा. बिहार में बाढ की उतनी बडी विभीषिका आई. तब कहां थे प्रतिपक्ष के नेता और कहां था उनका परिवार, कहां थी उनकी पार्टी? कोरोना के समय कहां थे?

जो अपने विधानसभा के क्षेत्र की जनता का हाल नहीं पूछ सकता, वह बिहार का हाल क्‍या जाने? उन्होंने कहा कि अपराध करने वाला बिहार में नहीं बचेगा. कानून के अनुसार काम होगा. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. उनसे जब यह पूछा गया कि विपक्ष कह रहा है कि मुख्यमंत्री आवास से ही सब कुछ हो रहा है. इस पर उन्होंने कहा कि अगर आप ज्यादा व्याकुल है तो मुख्यमंत्री आवास चले जाइए.

Web Title: Bihar 26 killed poisonous liquor JDU President Lalan Singh rescue Nitish government law force remain in force

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे