बिहार : भीषण गर्मी और लू से 12 लोगों की मौत, दर्जनों अस्पताल में भर्ती

By स्वाति सिंह | Published: June 16, 2019 04:16 AM2019-06-16T04:16:42+5:302019-06-16T04:18:17+5:30

बिहार में गर्मी के प्रकोप से 12 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। बीपीएल श्रेणियों से संबंधित लोगों को अंतिम संस्कार के लिए 20,000 रुपये भी दिए जा रहे हैं।

Bihar: 12 people dead, dozens more hospitalized due to fierce heat and lu | बिहार : भीषण गर्मी और लू से 12 लोगों की मौत, दर्जनों अस्पताल में भर्ती

बिहार : भीषण गर्मी और लू से 12 लोगों की मौत, दर्जनों अस्पताल में भर्ती

Highlightsशनिवार को पटना में पिछले दस सालों का अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड टूट गया बिहार सरकार ने शनिवार को कहा कि मौसम की मौजूदा स्थिति को देखते हुए शहर में सभी स्कूल 19 जून तक बंद रहेंगे।

बिहार में गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में भीषण गर्मी और लू लगने के चलते 12 लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक डीएम ने कहा 'मरने वालों में सात गया जिले के, दो लोग औरंगाबाद, एक व्यक्ति चतरा, एक शेखपूरा और एक नवादा से हैं।उन्होंने बताया कि शनिवार को हॉस्पिटल में 25 लोगों को लाया गया था, जिनका इलाज जारी हैं।"

गया डीएम अभिषेक सिंह ने कहा 'हॉस्पिटल में पर्याप्त व्यवस्था की गई है, 6 वरिष्ठ डॉक्टर्स और 10 इंटर्न यहां मौजूद हैं। मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। बीपीएल श्रेणियों से संबंधित लोगों को अंतिम संस्कार के लिए 20,000 रुपये भी दिए जा रहे हैं।

उधर, देश के कई इलाकों में लू की स्थिति लगातार बनी हुई है वहीं शनिवार को पटना में पिछले दस सालों का अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड टूट गया हालांकि राहत की बात यह है कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तरी राज्यों में रविवार शाम को आंधी और बारिश आ सकती है।




 

बिहार सरकार ने शनिवार को कहा कि मौसम की मौजूदा स्थिति को देखते हुए शहर में सभी स्कूल 19 जून तक बंद रहेंगे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि बीते कुछ दिनों से लू की स्थिति को देखते हुए पटना के सभी सरकारी एवं निजी स्कूल 19 जून तक बंद रहेंगे। यह दूसरी बार है जब जिला प्रशासन ने मौसम की वजह से स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों को रद्द किया है। इससे पहले नौ जून को जिलाधिकारी ने 16 जून तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था।


 

Web Title: Bihar: 12 people dead, dozens more hospitalized due to fierce heat and lu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार