तेलंगाना में कांग्रेस को एक और झटका, विधायक राजगोपाल रेड्डी भाजपा में होंगे शामिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 16, 2019 06:44 PM2019-06-16T18:44:25+5:302019-06-16T18:44:25+5:30

राजगोपाल रेड्डी ने पार्टी संबंधी मामलों को लेकर मायूसी जताई और आरोप लगाया कि पार्टी टीआरएस का प्रभावी तरीके से मुकाबला करने में सक्षम नहीं है.

Big blow for congress in haryana MLA Rajgopal Reddy will join BJP | तेलंगाना में कांग्रेस को एक और झटका, विधायक राजगोपाल रेड्डी भाजपा में होंगे शामिल

तेलंगाना में कांग्रेस को एक और झटका, विधायक राजगोपाल रेड्डी भाजपा में होंगे शामिल

Highlightsकांग्रेस के 12 विधायक हाल में टीआरएस में शामिल हो गए थे जिससे विधानसभा में उसके सदस्यों की संख्या घटकर छह हो गई.नलगोंडा के पास मुनुगोडे से कांग्रेस विधायक के. राजगोपाल रेड्डी ने पार्टी संबंधी मामलों को लेकर मायूसी जताई.

तेलंगाना में 12 विधायकों के सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (तेरास) में शामिल होने से संकट का सामना कर रही कांग्रेस को एक और झटका लग सकता है. पार्टी के एक अन्य विधायक ने भाजपा में जाने के संकेत दिए हैं.

नलगोंडा के पास मुनुगोडे से कांग्रेस विधायक के. राजगोपाल रेड्डी ने पार्टी संबंधी मामलों को लेकर मायूसी जताई और आरोप लगाया कि पार्टी टीआरएस का प्रभावी तरीके से मुकाबला करने में सक्षम नहीं है. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस सिर्फ तेलंगाना में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में मुश्किल में है. देश भाजपा के तहत विकास करेगा.''

उन्होंने कहा, '' युवा भाजपा के साथ हैं. पार्टी केसीआर (मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव) का मुकाबला करने के लिए एक विकल्प है.'' रेड्डी ने कहा कि देश के हित को दिमाग में रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास प्रभावी नेतृत्व नहीं है और पार्टी सही तथा वक्त पर फैसले नहीं कर पा रही है. हालांकि उन जैसे लोग तेरास से लड़ रहे हैं.

कांग्रेस के 12 विधायक हाल में टीआरएस में शामिल हो गए थे जिससे विधानसभा में उसके सदस्यों की संख्या घटकर छह हो गई.

Web Title: Big blow for congress in haryana MLA Rajgopal Reddy will join BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे