राकांपा नेता पटेल पर बड़ा आरोप, ईडी के पास प्रफुल्ल और गैंगस्टर इकबाल मिर्ची की पत्नी के हस्ताक्षर वाले दस्तावेज हैं: गोयल

By भाषा | Published: October 17, 2019 06:45 PM2019-10-17T18:45:22+5:302019-10-17T18:45:22+5:30

‘‘ईडी के पास पटेल और हाजरा इकबाल मेनन (मिर्ची की पत्नी) के हस्ताक्षर वाले कुछ दस्तावेज हैं। भ्रष्टाचार के बड़े मामलों से राकांपा का पिछला अतीत जुड़ा रहा है, इसलिए राज्य को इसके बारे में चिंतित होना चाहिए।’’

Big allegations on NCP leader Patel, ED has documents signed by Prafulla and wife of gangster Iqbal Mirchi: Goyal | राकांपा नेता पटेल पर बड़ा आरोप, ईडी के पास प्रफुल्ल और गैंगस्टर इकबाल मिर्ची की पत्नी के हस्ताक्षर वाले दस्तावेज हैं: गोयल

जांच एजेंसियों को जरूर कुछ जानकारी मिली होगी।

Highlightsइकबाल मिर्ची नशा कारोबारी और 1993 मुंबई बम विस्फोट मामले का आरोपी था।केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा, ‘‘बिना किसी आधार के कोई जांच नहीं की गई।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल के हस्ताक्षर एक ऐसे दस्तावेज पर मिले हैं, जिस पर गैंगस्टर इकबाल मिर्ची की पत्नी के हस्ताक्षर भी हैं, जिसके बाद ईडी ने उनके खिलाफ जांच शुरू की है।

प्रवर्तन निदेशालय ने कथित रूप से मिर्ची की गैरकानूनी संपत्ति की जांच के संबंध में पटेल को 18 अक्टूबर को तलब किया था। मिर्ची भगोड़े अपराधी दाऊद इब्राहीम का सहयोगी था। गोयल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ईडी के पास पटेल और हाजरा इकबाल मेनन (मिर्ची की पत्नी) के हस्ताक्षर वाले कुछ दस्तावेज हैं। भ्रष्टाचार के बड़े मामलों से राकांपा का पिछला अतीत जुड़ा रहा है, इसलिए राज्य को इसके बारे में चिंतित होना चाहिए।’’

इकबाल मिर्ची नशा कारोबारी और 1993 मुंबई बम विस्फोट मामले का आरोपी था। उसकी कुछ साल पहले लंदन में मौत हो गई थी। अनुमान है कि जांच एजेंसी पटेल और उनकी पत्नी व हाजरा मेमन द्वारा प्रवर्तित एक रियल एस्टेट कंपनी के बीच सौदे को लेकर धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत पटेल का बयान ले सकती है।

केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा, ‘‘बिना किसी आधार के कोई जांच नहीं की गई। जांच एजेंसियों को जरूर कुछ जानकारी मिली होगी। हम स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच के पक्ष में हैं, इसलिए हम इसमें हस्तक्षेप नहीं कर रहे हैं।’’ पटेल ने मंगलवार को मिर्ची या उसकी पत्नी के साथ किसी भी व्यापारिक संबंध के आरोपों से इनकार किया था।

यह पूछे जाने पर कि भाजपा ने भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे कांग्रेस और राकांपा के कुछ नेताओं को पार्टी में क्यों शामिल किया, गोयल ने कहा, ‘‘कांग्रेस या राकांपा ने आने वाले किसी भी नेता के खिलाफ कोई भी आपराधिक मुकदमा या बड़ा आरोप नहीं है। हमने उनकी अच्छे से जांच की है।’’ 

Web Title: Big allegations on NCP leader Patel, ED has documents signed by Prafulla and wife of gangster Iqbal Mirchi: Goyal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे