झारखंड में बड़ा एक्शन, मुठभेड़ में मारे गए 25 लाख के इनामी गौतम पासवान और चार्ली समेत पांच नक्सली

By विनीत कुमार | Published: April 3, 2023 01:22 PM2023-04-03T13:22:13+5:302023-04-03T13:52:46+5:30

झारखंड में पांच नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में मर गिराया है। मारे गए इन नक्सलियों में दो पर 25-25 लाख रुपये तक का इनाम घोषित था।

Big action in Jharkhand, five Naxal including Gautam Paswan and Charlie, crried reward of 25 lakhs killed in encounter | झारखंड में बड़ा एक्शन, मुठभेड़ में मारे गए 25 लाख के इनामी गौतम पासवान और चार्ली समेत पांच नक्सली

झारखंड में मारे गए पांच नक्सली (फाइल फोटो)

Next

रांची: झारखंड के चतरा जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई। मुठभेड़ राजधानी रांची से 160 किलोमीटर दूर लावालौंग पुलिस थाना क्षेत्र में चतरा-पलामू सीमा के पास हुई। 

चतरा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राकेश रंजन ने बताया, 'पांच माओवादियों को मार गिराया गया और कई अन्य गोली लगने से घायल हो गए। मारे गए सभी माओवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।' उन्होंने बताया कि घटनास्थल से बड़ी मात्रा में हथियार एवं गोलाबारूद बरामद हुआ है। 

25 लाख रुपये इनामी वाले दो नक्सली मारे गए 

झारखंड पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मारे गए पांच नक्सलियों में दो 25-25 लाख रुपये के इनामी राशि वाले गौतम पासवान और चार्ली शामिल हैं। दोनों माओवादी स्पेशल एरिया कमेटी (एसएसी) के सदस्य थे। इसके अलावा नंदू, अमर गंझू और संजीव भुइयां भी मारे गए और इन पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था। पुलिस ने कहा कि मारे गए नक्सलियों के पास से एके 47, इंसास रायफल आदि बरामद किए गए हैं और आगे की कार्रवाई जारी है।

Web Title: Big action in Jharkhand, five Naxal including Gautam Paswan and Charlie, crried reward of 25 lakhs killed in encounter

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे