भुवनेश्वर नगर निगम ने संक्रमण रोकने के लिए अस्पतालों को दिए निर्देश, स्वास्थ्य कर्मियों को परिसर में रखा जाए

By भाषा | Published: June 30, 2020 01:38 PM2020-06-30T13:38:25+5:302020-06-30T13:38:25+5:30

भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) का मानना है कि झुग्गी वाले क्षेत्रों में अस्पताल कर्मचारियों के आने-जाने से संक्रमण का खतरा पैदा होता है।

Bhubaneswar Municipal Corporation tau muab lus qhia rau cov tsev kho mob kom tiv thaiv kev sib kis, cov neeg ua haujlwm noj qab haus huv yuav tsum khaws cia hauv thaj chaw | भुवनेश्वर नगर निगम ने संक्रमण रोकने के लिए अस्पतालों को दिए निर्देश, स्वास्थ्य कर्मियों को परिसर में रखा जाए

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsबीएमसी ने अपने आदेश में कहा कि झुग्गी बस्ती क्षेत्रों में अस्पताल कर्मचारियों के बार-बार आने-जाने से संक्रमण के प्रसार का खतरा बढ़ता है।कोरोना अस्पताल के कर्मचारियों के रहने का इंतजाम करने के लिए नर्सिंग होमों को आदेश दिया गया है।भुवनेश्वर में अब तक संक्रमण के 314 मामले सामने आए हैं और इनमें से अब 135 लोगों का उपचार चल रहा है।

भुवनेश्वर: विभिन्न झुग्गी बस्तियों में रह रहे निजी अस्पतालों के कई स्वास्थ्य कर्मियों और कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने अस्पातल प्रशासन से कहा है कि वह ऐसे कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था अपने परिसर में ही करें।

एहतियात के तौर पर बीएमसी ने सोमवार को निजी अस्पतालों और नर्सिंग होमों का आदेश दिया है कि वह यह सुनिश्चित करें कि उनके कर्मचारी इन झुग्गी बस्ती क्षेत्र में स्थित अपने घरों में बार-बार न जाएं। बीएमसी ने अपने आदेश में कहा कि झुग्गी बस्ती क्षेत्रों में अस्पताल कर्मचारियों के बार-बार आने-जाने से संक्रमण के प्रसार का खतरा बढ़ता है और इस संभावित खतरे को टालने के लिए अस्पताल अधिकारियों को कदम उठाना चाहिए।

झुग्गी बस्ती में रहने वाले कर्मचारी के रहने का इंतजाम अस्पताल करे-

बीएमसी ने अपने आदेश में कहा है कि इन कर्मचारियों को 14 दिन के शिफ्ट में रखे जाने की जरूरत है और इनके रहने की व्यवस्था अस्पताल परिसर में ही की जाए। बीएमसी ने कहा कि 14 दिन के शिप्ट के बाद कर्मचारियों को ड्यूटी से मुक्त करने से पहले उनकी कोविड-19 जांच हो और निगेटिव आए तभी उन्हें भेजा जाए।

निगम का कहना है कि यह प्रक्रिया चक्र के आधार पर किया जाना चाहिए। निगम ने अपने बयान में कहा है कि बीएमसी क्षेत्र की करीब एक-तिहाई आबादी झुग्गी क्षेत्रों में रहती है और यहां सामाजिक दूरी का पालन होना संभव नहीं है क्योंकि घर छोटे हैं औऱ जनसंख्या घनत्व ज्यादा है।

अस्पताल कर्मचारियों के यहां आने-जाने से संक्रमण का खतरा पैदा होता है। भुवनेश्वर में अब तक संक्रमण के 314 मामले सामने आए हैं और इनमें से अब 135 लोगों का उपचार चल रहा है। चार मरीजों की मौत हो चुकी है।  

Web Title: Bhubaneswar Municipal Corporation tau muab lus qhia rau cov tsev kho mob kom tiv thaiv kev sib kis, cov neeg ua haujlwm noj qab haus huv yuav tsum khaws cia hauv thaj chaw

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे