फिरोज खान नियुक्ति विवाद: बीएचयू में कई दिनों के प्रदर्शन के बाद फिर खुला संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय

By विनीत कुमार | Published: November 22, 2019 01:52 PM2019-11-22T13:52:39+5:302019-11-22T13:52:39+5:30

बीएचयू में कुछ छात्र फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर विरोध कर रहे हैं। ये छात्र संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान (एसवीडीवी) के साहित्य संकाय में फिरोज खान के चयन के विरोध में धरने पर बैठे हैं।

BHU Sanskrit Vidya Dharma Vigyan department reopens after days of protests over Firoz Khan appointment | फिरोज खान नियुक्ति विवाद: बीएचयू में कई दिनों के प्रदर्शन के बाद फिर खुला संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय

बीएचयू: संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय फिर खुला (फाइल फोटो)

Highlightsबीएचयू का संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय दोबारा खुलाफिरोज खान की नियुक्ति को लेकर कुछ छात्र पिछले कई दिनों से विरोध कर रहे हैं

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) का संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय एक बार फिर खुल गया है। विश्वविद्यालय की ओर से इस बारे में घोषणा की गई है। इससे पहले कुछ छात्रों के विरोध-प्रदर्शन के कारण ये डिपार्टमेंट बंद था।

ये छात्र संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के साहित्य विभाग में प्रोफेसर फिरोज खान की नियुक्ति का विरोध कर रहे थे। बीएचयू की ओर से ट्वीट किया गया, 'संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय एक बार फिर खुल गया है।'

ट्वीट में जानकारी दी गई कि विरोध कर रहे छात्रों से कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन ने बात की है। इसमें कुलपति प्रो. राकेश भटनागर, संकाय प्रमुख, विभागाध्यक्ष, शिक्षक आदि भी शामिल रहे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि छात्र अपना प्रदर्शन खत्म कर संकाय के शैक्षणिक गतिविधियों में शामिल होंगे।

क्या है विवाद

दरअसल, कुछ छात्र फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर विरोध कर रहे हैं। ये छात्र संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान (एसवीडीवी) के साहित्य संकाय में एक मुस्लिम शख्स के चयन के विरोध में धरने पर बैठे हैं। विरोध करने वाले छात्रों का कहना है कि केवल एक हिंदू ही इस विभाग में संस्कृत पढ़ा सकता है।

Web Title: BHU Sanskrit Vidya Dharma Vigyan department reopens after days of protests over Firoz Khan appointment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे