प्यारे मियां यौन शोषण कांडः 17 वर्षीय पीड़िता की मौत, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले-जांच एसआईटी करेगी

By शिवअनुराग पटैरया | Published: January 22, 2021 04:41 PM2021-01-22T16:41:40+5:302021-01-22T16:43:09+5:30

भोपाल के 68 वर्षीय अखबार मालिक प्यारे मियां नाबालिग यौन शोषण कांड की 17 वर्षीय एक पीड़िता ने सरकारी बालिका गृह में अधिक मात्रा में नींद की गोलियां खा ली थी.

bhopal Pyare Mian Sexual Abuse Case Death 17-yearold victim CM Shivraj Singh Chauhan SIT investigate | प्यारे मियां यौन शोषण कांडः 17 वर्षीय पीड़िता की मौत, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले-जांच एसआईटी करेगी

बीमार पड़ने पर एक बालिका की कल उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी. (file photo)

Highlightsजिला प्रशासन ने मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिये हैं.आरोपी प्यारे मियां (68) के खिलाफ पांच नाबालिग लड़कियों के साथ कई दफा बलात्कार करने का मामला दर्ज किया गया था.मामले के पांच पीड़ित लड़कियों को सुरक्षा के मद्देनजर सरकारी बालिका आश्रय गृह में रखा गया है.

भोपालः मध्य प्रदेश के बहुचर्चित प्यारे मियां यौन शोषण मामले की शिकार एक नाबालिग की संदिग्ध जहर खा लेने से हुई मौत की जांच एसआईटी करेगी.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह घोषणा की. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस घटना को लेकर सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा है कि प्रदेश को कितना शर्मसार करेंगे. गौरतलब है कि लगभग 6 माह पूर्व एक अखबार मालिक प्यारे मियां को कई नाबालिग बच्चियों को यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

वह अब भी जेल में है. यौन शोषण की शिकार हुई नाबलिग बच्चियों को सुरक्षा की दृष्टि से सरकारी बालिका संरक्षण गृह में रखा गया था. इन 4 बालिकाओं में कथित रुप से कुछ रोज पहले नींद की गोलियां बड़ी मात्रा में खा ली थी. इसके कारण बीमार पड़ने पर एक बालिका की कल उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी.

शार्ट पोस्टमार्ट में नाबालिग की मौत का कारण संग्दिध जहर खाना बताया गया. यह मामला तब और उलझ गया जब पुलिस के द्वारा मृत बालिक की पार्थिव देह को अस्पताल से सीधा शमशान घाट ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया. इसके कारण पुलिस और सरकार पर सावालिया निशान उठाने लगे थे. इसके कारण आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई इस बैठक में पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे.

कमलनाथ ने की आलोचना : पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने यौन शोषण का शिकार बच्ची की मौत पर सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि प्रदेश की राजधानी में यौन शोषण की शिकार बच्चियां बालिका गृह में भी सुरक्षित नहीं है. पीड़िता और उसके परिवार के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया गया. प्रदेश को कितना शर्मसार करेंगे.

मालूम हो कि पिछले साल जुलाई में भोपाल के रातिबाड़ इलाके में पांच लड़कियों के नशे की हालत में घूमने के बाद प्यारे मियां और उसके साथी स्वीटी विश्वकर्मा (21) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. मियां पर आरोप था कि उसने कई दफा नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण किया, पुलिस ने बाद में मियां को जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार किया था.

Web Title: bhopal Pyare Mian Sexual Abuse Case Death 17-yearold victim CM Shivraj Singh Chauhan SIT investigate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे