भोपाल: भीड़ हटाने गई पुलिस पर चाकुओं से हमला, शिवराज बोले-कबूतर हो या कचौड़ी किसी को बख्शा नहीं जाएगा

By भाषा | Published: April 7, 2020 02:03 PM2020-04-07T14:03:53+5:302020-04-07T14:03:53+5:30

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 268 मामले सामने आए हैं. इंदौर में 151 और भोपाल में 74 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं. राज्य में 18 लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस की वजह से हुई है.

Bhopal NSA to be invoked against accused involved in attack on policemen | भोपाल: भीड़ हटाने गई पुलिस पर चाकुओं से हमला, शिवराज बोले-कबूतर हो या कचौड़ी किसी को बख्शा नहीं जाएगा

शिवराज सिंह चौहान के ट्विटर से साभार.

Highlightsइंदौर में भी स्वास्थ्य कर्मियों पर पथराव वाली घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई थी.भोपाल वाली घटना में दो पुलिसकर्मियों को चाकू लगी है, वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं

कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के एक मरीज के संपर्क में आये लोगों का पता लगा रहे स्वास्थ्य कर्मियों के दल पर इंदौर में हुई पथराव की बहुचर्चित घटना के बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नया मामला सामने आया है। भोपाल में लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान भीड़ को हटाने गई पुलिस पर कथित रूप से हिस्ट्रीशीटरों सहित करीब 20 लोगों ने चाकुओं एवं डंडों से हमला कर दिया, जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं। इन दोनों पुलिसकर्मियों पर चाकू से वार किया गया है।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दिन-रात एक कर जनता को इस महामारी से बचाने में लगे पुलिसकर्मियों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इन गुंडों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।

तलैया पुलिस थाना प्रभारी डी पी सिंह ने मंगलवार को को बताया, ''भोपाल में लागू संपूर्ण बंद के कारण सोमवार रात करीब 10 बजे चार-पांच पुलिसकर्मी तलैया थानांतर्गत इस्लामनगर में भीड़ को हटाने पहुंचे। जैसे ही पुलिस ने भीड़ को हटने को कहा, तभी वहां मौजूद दो हिस्ट्रीशीटरों शाहिद कबूतर एवं मोहसिन कचौड़ी सहित करीब 20 लोगों ने चाकुओं, डंडों एवं पत्थरों से पुलिस दल पर हमला कर दिया

इस घटना में दो पुलिसकर्मी लक्ष्मण यादव एवं सतीश कुमार घायल हो गए।'' उन्होंने कहा, ''इन दोनों पुलिसकर्मियों पर चाकू से वार किया गया है। लक्ष्मण यादव को गर्दन के पास चाकू लगा है, जबकि सतीश कुमार को हाथ में चाकू मारा गया है।'' सिंह ने बताया, ''दोनों घायलों को चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'' उन्होंने कहा कि वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गये।

सिंह ने बताया कि आरोपी शाहिद कबूतर करीब 35 साल का है, जबकि मोहसिन कचौड़ी करीब 25—26 साल का है। उन्होंने कहा, ''इस मामले में हमने छह-सात नामजद और 10-12 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।'' उन्होंने कहा, ''हमने आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन पार्टियां रवाना कर दी हैं।''

सिंह ने बताया कि अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिस इलाके में पुलिसकर्मियों पर हमला हुआ है, वह मुस्लिम बहुल इलाका है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले मध्य प्रदेश के इंदौर के टाटपट्टी बाखल इलाके में एक अप्रैल को कोरोना वायरस संक्रमण के एक मरीज के संपर्क में आये लोगों को ढूंढने गये स्वास्थ्य कर्मियों पर लोगों ने अचानक पथराव कर दिया था। इस पथराव में दो महिला डॉक्टरों के पैर में चोट आयी थी। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई थी। 

Web Title: Bhopal NSA to be invoked against accused involved in attack on policemen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे