भोजपुर में हेरोइन और गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, थाना प्रभारी सहित कई जवान घायल

By एस पी सिन्हा | Published: January 20, 2021 09:04 PM2021-01-20T21:04:25+5:302021-01-20T21:05:16+5:30

भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने पुलिस टीम पर पथराव होने की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

Bhojpur police Villagers attacked arresting heroin and ganja smugglers injured police station in-charge | भोजपुर में हेरोइन और गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, थाना प्रभारी सहित कई जवान घायल

मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर और दरभंगा में भी पुलिसवालों को पीटा गया था.

Highlightsथानाध्यक्ष समेत चार पुलिस कर्मी चोटिल हो गए. जिससे वहां अफरातफरी मच गई.ग्रामीणों ने उनके ऊपर हमला कर दिया और चोर-चोर कहकर उन्हें पीटने लगे. महिलाओं ने भी पुलिस पर मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है.

पटनाः बिहार में भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के तेघरा गांव में आज अहले सुबह हेरोइन और गांजा के तस्करों को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर अचानक हमला कर दिया गया.

महिलाओं ने चोर-चोर बताकर पत्थरबाजी शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि गांजा और हेरोइन की तस्करी की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची थी. इस दौरान ग्रामीणों ने उनके ऊपर हमला कर दिया और चोर-चोर कहकर उन्हें पीटने लगे. जिसमें थानाध्यक्ष समेत चार पुलिस कर्मी चोटिल हो गए. जिससे वहां अफरातफरी मच गई.

पुलिस ने हमलावर महिलाओं समेत सात आरोपियों को धर दबोचा

बाद में पुलिस ने हमलावर महिलाओं समेत सात आरोपियों को धर दबोचा. इसे लेकर प्राथनिकी दर्ज किया गया है. इधर, भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने पुलिस टीम पर पथराव होने की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

आज सुबह तक पुलिस गिरफ्तारी में लगी रही. दूसरी महिलाओं ने भी पुलिस पर मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है. यहां बता दें कि आये दिन पुलिसवालों को निशाना बनाया जा रहा है. मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर और दरभंगा में भी पुलिसवालों को पीटा गया था.

जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं

अब ऐसी ही एक घटना भोजपुर जिले में घटी है. घटना की सूचना मिलते ही जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. थानाध्यक्ष के मुताबिक पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिसवालों के ऊपर हमला करने वालों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा और उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

बताया जाता हैं कि बिहियां थानाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस की टीम आज सुबह करीब पांच बजे हेरोइन और गांजा के तस्करी में फरार तेनुआ अनुसूचित जाति टोला गांव निवासी टुनटुन नट, जितेंद्र नट व अफिमची नट को गिरफ्तार करने के लिए गई हुई थी. इस दौरान घर की महिलाओं ने आरोपियों को बचाने के लिए समूह बनाकर पुलिस टीम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी.

थानाध्यक्ष शाशिभूषण प्रसाद, एएसआई अमरेन्द्र कुमार समेत दो होमगार्ड जवान घायल हो गए

जिससे अफरातफरी मच गई. पथराव में थानाध्यक्ष शाशिभूषण प्रसाद, एएसआई अमरेन्द्र कुमार समेत दो होमगार्ड जवान घायल हो गए. बाद में सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भेजा गया. इधर, छापेमारी के दौरान पुलिस की कथित पिटाई से  घायल राजू नट की पत्नी पूजा देवी, मुकेश नट की पत्नी निशा देवी, नंदजी नट की पत्नी पूजा देवी, युनूस नट की पत्नी सोमारी देवी, गोधन नट की पत्नी पूजा देवी, इन्द्रजीत नट व उसकी पत्नी सिरिया देवी का इलाज आज सदर अस्पताल, आरा में कराया गया.

महिलाओं ने पुलिस पर ही मारपीट करने का आरोप लगाया है. बाद में सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने करीब सात महिलाओं को हिरासत में ले लिया. जिनसे पूछताछ चल रही हैं. हालांकि, इद्रीश नट फरार हो गया. दूसरी ओर पुलिस ने महिलाओं द्वारा लगाए गए आरोपों को सरासर गलत बताया है.

Web Title: Bhojpur police Villagers attacked arresting heroin and ganja smugglers injured police station in-charge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे