भवानीपुर विधानसभा उपचुनावः कल मतदान, धारा 144 लागू, सीएम ममता बनर्जी, प्रियंका टिबरेवाल और श्रीजीव विश्वास में टक्कर, जानें सबकुछ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 29, 2021 04:14 PM2021-09-29T16:14:11+5:302021-09-29T16:17:11+5:30

Bhawanipur Assembly by-election: भवानीपुर में 30 सितंबर को मतदान होगा और परिणाम तीन अक्टूबर को घोषित किया जाएगा।

Bhawanipur Assembly by-election Voting 30 sep CM Mamata Banerjee, Priyanka Tibrewal and Shreejiv Vishwas Section 144 implemented  | भवानीपुर विधानसभा उपचुनावः कल मतदान, धारा 144 लागू, सीएम ममता बनर्जी, प्रियंका टिबरेवाल और श्रीजीव विश्वास में टक्कर, जानें सबकुछ

मुख्यमंत्री पद बरकरार रखने के लिए पांच नवंबर तक निर्वाचित होना अनिवार्य है।

Highlightsतृणमूल कांग्रेस के सोवनदेब चट्टोपाध्याय ने ममता बनर्जी के लिए इस्तीफा दिया था।निर्वाचन आयोग को उपचुनाव की घोषणा करनी पड़ी।ममता बनर्जी नंदीग्राम से भाजपा के शुभेंदु अधिकारी से चुनाव हार गई थीं।

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए कल वोट डाले जाएंगे। दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर सीट के उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उम्मीदवार हैं, जबकि भाजपा ने प्रियंका टिबरेवाल और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने श्रीजीव विश्वास को मैदान में उतारा है।

 

भवानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मद्देनजर इस क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और केंद्रीय बलों की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन मतदान केंद्रों पर बृहस्पतिवार को मतदान होगा, उनके 200 मीटर के दायरे में सीआरपीसी (आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है।

भवानीपुर में 97 मतदान केंद्रों के 287 मतदेय स्थलों में से प्रत्येक पर केंद्रीय बल के जवान तैनात किए जाएंगे। बूथ के बाहर सुरक्षा का प्रभार कोलकाता पुलिस अधिकारियों के हाथ में होगा। कोलकाता पुलिस ने एक आदेश में कहा, ‘‘किसी भी मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में पांच या इससे अधिक लोगों को एकत्र होने की अनुमति नहीं होगी। पत्थर, हथियार, पटाखे या अन्य विस्फोटक सामग्री लाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।’’ अधिकारी ने बताया कि भवानीपुर में 38 स्थानों पर पुलिस चौकियां बनाई गई हैं।

उन्होंने बताया कि मतदान के दिन बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि भवानीपुर उपचुनाव के लिए एक अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के अलावा चार संयुक्त पुलिस आयुक्त, 14 उपायुक्त और इतने ही सहायक आयुक्त तैनात किए गए हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने तीन अतिरिक्त नियंत्रण कक्ष भी खोले हैं। ईवीएम को पहुंचाने के लिए 141 विशेष वाहनों का प्रबंध किया गया है।’’

शहर में रुक-रुक कर बारिश होने के कारण सभी पुलिसकर्मियों से रेनकोट पहनने और छाते साथ रखने को कहा गया है। अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग ने यहां के मौसम को देखते हुए सिंचाई विभाग से भी सतर्क रहने को कहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘सभी मतदान केंद्रों को बाढ़ का पानी निकालने के लिए पंप तैयार रखने को कहा गया है। हमने सिंचाई विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग को भी भारी बारिश के कारण हर प्रकार की आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है।’’ एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि जंगीपुर और शमशेरगंज में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। इन सीटों पर भी बृहस्पतिवार को विधानसभा चुनाव होने हैं। मतगणना तीन अक्टूबर को की जाएगी। 

Web Title: Bhawanipur Assembly by-election Voting 30 sep CM Mamata Banerjee, Priyanka Tibrewal and Shreejiv Vishwas Section 144 implemented 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे