Bharuch seat results: प्रत्याशी बदलने से फायदा, बीजेपी ने ने 64000 मतों के बड़े अंतर से जीत हासिल की, 1995 के बाद से लगातार जीत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 8, 2022 06:51 PM2022-12-08T18:51:12+5:302022-12-08T18:52:58+5:30

Bharuch seat Gujarat results: भाजपा द्वारा मौजूदा विधायक दुष्यंतभाई पटेल के स्थान पर उम्मीदवार बनाए गए रमेश मिस्त्री को 1,08,181 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी जयकांतभाई पटेल को 44,087 वोट मिले।

Bharuch seat results 2022 BJP strategy sitting MLA fight anti-incumbency won huge margin 64000 votes Ramesh Mistry replace Dushyantbhai Patel got 108181 votes | Bharuch seat results: प्रत्याशी बदलने से फायदा, बीजेपी ने ने 64000 मतों के बड़े अंतर से जीत हासिल की, 1995 के बाद से लगातार जीत

भाजपा 1995 के बाद से भरूच में कभी चुनाव नहीं हारी है।

Highlightsआम आदमी पार्टी (आप) के मनहरभाई परमार 14,309 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।भाजपा 1995 के बाद से भरूच में कभी चुनाव नहीं हारी है। 64,000 मतों के बड़े अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की।

Bharuch seat Gujarat results: सत्ता विरोधी लहर से लड़ने के लिए अपने आधे मौजूदा विधायकों को बाहर करने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रणनीति भरूच में रंग लेकर आई और पार्टी ने 64,000 मतों के बड़े अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की।

भाजपा द्वारा मौजूदा विधायक दुष्यंतभाई पटेल के स्थान पर उम्मीदवार बनाए गए रमेश मिस्त्री को 1,08,181 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी जयकांतभाई पटेल को 44,087 वोट मिले। आम आदमी पार्टी (आप) के मनहरभाई परमार 14,309 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

भाजपा 1995 के बाद से भरूच में कभी चुनाव नहीं हारी है। कांग्रेस इस बार सत्ता विरोधी लहर के सहारे जीत की उम्मीद कर रही थी, लेकिन चुनावी समर में आप के प्रवेश ने उसका खेल खराब कर दिया।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार योगेश पटेल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस के प्रत्याशी को 41,623 मतों के भारी अंतर से हरा कर आणंद विधानसभा सीट पर कब्जा कर लिया है।

पटेल ने कांग्रेस के मौजूदा विधायक कांति सोधा परमार को हराया है। मतगणना शुरू होने पर शुरूआती दौर में कांग्रेस और भाजपा के बीच यहां कांटे की टक्कर नजर आ रही थी, लेकिन अंत में भाजपा ने आसानी से जीत दर्ज कर ली है। इससे पहले, 2017 में कांग्रेस ने 25 साल के बाद भाजपा से यह सीट छीन ली थी।

परमार ने पिछली बार करीब 5,000 मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी, लेकिन इसबार वह अपनी सीट बचाने में कामयाब नहीं रहे। आणंद सीट से 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के परमार और पटेल के बीच था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरतसिंह सोलंकी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पार्टी अपनी हार के कारणों का विश्लेषण करेगी और सुधारात्मक कदम उठाएगी।

Web Title: Bharuch seat results 2022 BJP strategy sitting MLA fight anti-incumbency won huge margin 64000 votes Ramesh Mistry replace Dushyantbhai Patel got 108181 votes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे