पेट्रोल-डीजल के बढ़ते रेट के खिलाफ भारत बंद को सोशल मीडिया पर तगड़ा समर्थन, यूजर्स ने मोदी सरकार पर कसे करारे तंज

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 10, 2018 12:47 PM2018-09-10T12:47:58+5:302018-09-10T12:47:58+5:30

भारत बंद का असर सड़कों और कामकाज के अलावा बड़े रूप में सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। #BharatBandh को प्रयोग करते हुए लोग सोशल मीडिया के लिए भारत बंद का समर्थन कर रहे हैं।

#BharatBandh users protest reaction on social media | पेट्रोल-डीजल के बढ़ते रेट के खिलाफ भारत बंद को सोशल मीडिया पर तगड़ा समर्थन, यूजर्स ने मोदी सरकार पर कसे करारे तंज

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते रेट के खिलाफ भारत बंद को सोशल मीडिया पर तगड़ा समर्थन, यूजर्स ने मोदी सरकार पर कसे करारे तंज

नई दिल्ली, 10 सितंबर: देशभर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस और कई विपक्षी पार्टियों  ने सोमवार को 'भारत बंद' बुलाया है। कांग्रेस की ओर से दावा किया गया है कि इस विरोध प्रदर्शन में 20 से ज्यादा विपक्षी दलों ने अपना समर्थन दिया है। इस बंद का असर सड़कों और कामकाज के अलावा बड़े रूप में सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। #BharatBandh को प्रयोग करते हुए लोग सोशल मीडिया के लिए भारत बंद का समर्थन कर रहे हैं। हर कोई अपने अपने तरीके से सरकार के खिलाफ भारत बंद का हिस्सा बन रहा है। लोग तरह तरह के ट्वीट करके बढ़ते दामों को लेकर सरकार को आड़े हाथों ले रहे हैं।

रमेश श्रीवत्स ने ट्वीट करके लिखा है कि हैप्पी #BharatBandh, सार्वजनिक परिवहन को बंद करके हम बढ़ती ईंधन की कीमतों के खिलाफ विरोध करते हैं।



 एक यूजर ने ट्वीट करके एक ग्राफिक पोस्ट करते हुए लिखा है कि मूल्य वृद्धि के पीछे असली कारण-

अच्छे दिन कुछ भी नहीं बल्कि एक बड़ा फाट लाइ !! आइए सरकार को अब देश को मूर्ख मत बनानें दें। बढ़ती कीमतों के विरोध में  #BharatBandh में शामिल हों।

रुचिता चतुर्वेदी ने मोदी सरकार की उन मंत्रियों की फोटो शेयर की जिन्होंने कांग्रेस के खिलाफ हल्लाबोला था और बीजेपी को आड़े हाथों लिया है



ट्वीट करके यूजर ने लिखा है कि सरकार को लोगों से डरना चाहिए। लोगों को सरकार से डरना नहीं चाहिए

अंकिता यादव ने लिखा है कि आज के #BharatBandh का पेट्रोल, डीजल से कुछ लेना देना नहीं है कर्नाटक शपथ समारोह के वक्त की एकता के बाद...अब कितने बचें हैं उसको जाँचने का @INCIndia का एक प्रयास भर है...अगर सच में इन्हें जनता की फिकर होती तो जिन राज्यों में इनकी सरकार है वहां की जनता को ये पहले राहत देते.!




इंडियन ऑयल के डेटा के अनुसार 1 जुलाई 2018 को पेट्रोल उच्चतम रेट 72.92 रुपये प्रति लीटर तक पहुंचा था। लेकिन आज देखा जाए तो भारत इतिहास में पहली बार सबसे उच्चतम स्‍तर पर पहुंच गया है। छह महीनें में पेट्रोल की कीमत ने लंबी उछाल भरी है। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के मुताबिक शनिवार (8 सितंबर) को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.47 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 87.86 रुपये प्रति लीटर रहेगा। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार के खिलाफ कांग्रेस के आह्वान पर पूरे विपक्ष ने भारत बंद बुलाया है।

Web Title: #BharatBandh users protest reaction on social media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे