जम्मू: अगले 36 घंटों के लिए भारत जोड़ो यात्रा हुआ स्थगित, खराब मौसम या आतंकी खतरा, क्या है कारण? जानें

By सुरेश एस डुग्गर | Published: January 25, 2023 03:53 PM2023-01-25T15:53:14+5:302023-01-25T16:06:28+5:30

सुरक्षा के मामले पर दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाले केरिपुब के डीआईजी आप्रेशन्स आलोक अवस्थी दावा करते है कि नेशनल हाईवे पर सफर करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा का जिम्मा उनका है। ऐसे में भारत जोड़ो यात्रा के कारण उनकी यह जिम्मेदारी पहले से और बढ़ गई है।

Bharat Jodo Yatra postponed for the next 36 hours Jammu bad weather or terrorist threat what is the reason | जम्मू: अगले 36 घंटों के लिए भारत जोड़ो यात्रा हुआ स्थगित, खराब मौसम या आतंकी खतरा, क्या है कारण? जानें

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsभारत जोड़ो यात्रा को 36 घंटों के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसे लेकर यह कहा जा रहा है कि इसके स्थगित होने के पीछे खराब मौसम कारण है। लेकिन दावा यह भी है कि इसे आतंकी हमलों के मद्देनजर स्थगित किया गया है।

जम्मू: अगर स्पष्ट शब्दों में कहें तो राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा डेंजर जोन में प्रवेश कर गई है। यह खतरा जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर प्राकृतिक भी है तो आतंकी भी हो सकती है। हालांकि दावा किया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण यात्रा को अगले 36 घंटों के लिए स्थगित किया गया है। 

लेकिन अधिकारी दबे स्वर में मानते हैं कि बदतर नेशनल हाईवे पर 26 जनवरी पर छाए आतंकी खतरे के कारण यात्रा को सुरक्षा मुहैया करवाना अब बेहद मुश्किलभरा कार्य हो गया है।

क्या बोले अधिकारी

आपको बता दें कि परसों सुबह 8 बजे फिर से यात्रा की शुरूआत करने की बात कांग्रेस प्रवक्ता ने कही है। हालांकि सुरक्षा के मामले पर दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाले केरिपुब के डीआईजी आप्रेशन्स आलोक अवस्थी दावा करते थे कि नेशनल हाईवे पर सफर करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा का जिम्मा उनका है। और वे इसे मानते थे कि भारत जोड़ो यात्रा के कारण यह जिम्मेदारी और बढ़ गई है।

कई इलाकों में हो सकती है बर्फबारी 

ऐसे में सुरक्षाधिकारी चेताते थे कि गणतंत्र दिवस पर बढ़ते खतरे के कारण लोगों को दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है। साथ ही मौसम विभाग की उन चेतावनियों पर भी ध्यान देने के लिए कहा गया है जिसमें बताया गया है कि आज और कल नेशनल हाईवे के साथ साथ जम्मू संभाग व कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में जोरदार बर्फबारी की उम्मीद है।

यात्रा पर मंडरा रहा है प्राकृतिक और आतंकी दोनों खतरा- सुरक्षाधिकारी का दावा

एक सुरक्षाधिकारी के बकौल, रामबन व बनिहाल के आगे भारत जोड़ो यात्रा पर प्राकृतिक के साथ साथ आतंकी खतरा भी मंडरा रहा है। वे मानते थे कि राहुल गांधी को आगे की यात्रा कई स्थानों पर बख्तरबंद वाहन के अंदर बैठ कर करने की सलाह दी गई है। एक सूत्र के मुताबिक, अभी भी आतंकी जहां चाहे वहां मार करने की क्षमता रखते हैं और पिछले 15 दिनों के भीतर पूरे प्रदेश में होने वाली आतंकी हमलों आदि की घटनाएं इसका सबूत हैं।
 

Web Title: Bharat Jodo Yatra postponed for the next 36 hours Jammu bad weather or terrorist threat what is the reason

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे