राज ठाकरे ने कहा- मनमोहन सरकार से भी खराब है मोदी सरकार, कुत्ते से की शिवसेना की तुलना

By आदित्य द्विवेदी | Published: September 11, 2018 12:27 AM2018-09-11T00:27:26+5:302018-09-11T00:27:26+5:30

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने कांग्रेस की ओर से पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सोमवार को की गई हड़ताल का समर्थन किया। 

Bharat Bandh: Raj Thackeray attacks on Shiv Sena and Modi Governament | राज ठाकरे ने कहा- मनमोहन सरकार से भी खराब है मोदी सरकार, कुत्ते से की शिवसेना की तुलना

राज ठाकरे ने कहा- मनमोहन सरकार से भी खराब है मोदी सरकार, कुत्ते से की शिवसेना की तुलना

मुंबई, 11 सितम्बरः महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने शिवसेना की तुलना कुत्ते से की है। उन्होंने मोदी सरकार को लताड़ते हुए कहा कि इन शासन पूर्व की मनमोहन सरकार से भी खराब है। मनसे ने कांग्रेस की ओर से पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सोमवार को की गई हड़ताल का समर्थन किया। ठाकरे ने भारत बंद पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए शिवसेना पर बंद का समर्थन नहीं करने को लेकर निशाना साधा है।

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने भारत बंद का आवाहन किया था जिसका 21 विपक्षी दलों ने समर्थन किया है। भारत बंद को शिवसेना ने असफल करार दिया है। इस बारे में सवाल पूछे जाने पर राज ठाकरे ने कहा, 'कुत्ते की एक नस्‍ल होती है जिसे नहीं मालूम होता कि किधर देखें. यही स्थिति शिवसेना की है. जब उनका पैसा अटक जाता है तो वो गठबंधन से बाहर निकलने की बात करते हैं, और जब उनका काम हो जाता है तो चुप्‍पी साध लेते हैं।'


लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी का समर्थन करने वाले राज ठाकरे ने अब उन्हें असफल बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सभी तरह की झूठी बातों को फैलाने की आदत है। महाराष्ट्र सरकार ने जल संकट से निपटने के लिए राज्य में 1.20 लाख कुएं खोदे जाने का झूठा दावा किया। उन्होंने कहा कि राज्य को खुले में शौचमुक्त बनाने का भी झूठा दावा किया गया।

Web Title: Bharat Bandh: Raj Thackeray attacks on Shiv Sena and Modi Governament

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे