भारत बंद: किसानों ने अब तक 32 जगहों पर रेल पटरियों को किया जाम, 4 शताब्दी ट्रेनें रद्द

By भाषा | Published: March 26, 2021 11:45 AM2021-03-26T11:45:30+5:302021-03-26T11:48:23+5:30

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया, "सुबह नौ बजे आंदोलनकारी किसान 32 स्थानों पर बैठे हुए देखे गए हैं। अब तक कुल 31 ट्रेनों को रोका गया है। चार शताब्दी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।"

Bharat Bandh: Farmers block rail tracks at 32 places so far, 4 Shatabdi trains canceled | भारत बंद: किसानों ने अब तक 32 जगहों पर रेल पटरियों को किया जाम, 4 शताब्दी ट्रेनें रद्द

किसानों के भारत बंद का देश के कई राज्यों में असर (फाइल फोटो)

Highlightsसिंघू, गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन के चार महीने पूरे हो गए हैं।किसानों ने शुक्रवार को सुबह छह बजे से लेकर शाम छह बजे तक बंद का आह्वान किया है।

नयी दिल्ली: बीते करीब चार महीनों से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संघों के ‘भारत बंद’ के आह्वान के तहत शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने पंजाब और हरियाणा में 32 स्थानों पर रेल पटरियों को अवरूद्ध कर दिया, जिससे रेल यातायात बाधित हुआ।

भारतीय रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि विरोध प्रदर्शनों के कारण चार शताब्दी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और 31 अन्य ट्रेनें रुकी हुई हैं। जिन 32 स्थानों पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई है, वे दिल्ली, अंबाला और फिरोजपुर रेलखंड के अंतर्गत आते हैं।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया, "सुबह नौ बजे आंदोलनकारी किसान 32 स्थानों पर बैठे हुए देखे गए हैं। अब तक कुल 31 ट्रेनों को रोका गया है। चार शताब्दी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।"

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने दिल्ली के सिंघू, गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन के चार महीने पूरे होने पर सुबह छह बजे से लेकर शाम छह बजे तक बंद का आह्वान किया है।

गौरतलब है कि मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हजारों किसान दिल्ली के सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर बीते करीब चार महीनों से डेरा डाले हुए हैं। ये किसान तीनों नए कृषि कानूनों को पूरी तरह से रद्द करने और अपनी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देने की मांग कर रहे हैं। 

Web Title: Bharat Bandh: Farmers block rail tracks at 32 places so far, 4 Shatabdi trains canceled

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे