Bharat Band: पूर्व JNU छात्र कन्हैया कुमार ने किया ट्वीट, कहा- संसद अगर खामोश होगी तो सड़कें बोल उठेंगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 23, 2020 04:06 PM2020-02-23T16:06:47+5:302020-02-23T16:06:47+5:30

प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले को लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रैली कर रहे हैं।

Bharat Band updates Former JNU student Kanhaiya Kumar tweeted, says If Parliament is silent then roads will speak | Bharat Band: पूर्व JNU छात्र कन्हैया कुमार ने किया ट्वीट, कहा- संसद अगर खामोश होगी तो सड़कें बोल उठेंगी

कन्हैया कुमार

Highlightsसुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सरकारी नौकरियों में प्रमोशन के लिए आरक्षण की मांग करना मौलिक अधिकार नहीं है।चंद्रशेखर ने कहा कि 'ये हमारे अधिकारों, वज़ूद का मामला है, हम लोग चाहते है कि सरकार तक बात जाए

प्रमोशन में आरक्षण को लेकर आज (23 अक्टूबर) दलित संगठन भीम आर्मी ने भारत बंद का आह्वान किया है। जिसका असर पूरे देशभर में दिखने लगा है। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन और रैलियां हो रही हैं। भारत बंद को लेकर पूर्व जवाहरलाल नेहरू के छात्र व सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि एक बार लोगों ने फिर साबित किया कि अगर हमारे अधिकारों पर हमले होंगे तो हम अपने घरों में चुप नहीं बैठेंगे। संसद अगर ख़ामोश होगी तो सड़के बोल उठेंगी। सामाजिक न्याय ज़िन्दाबाद। 

बता दें कि प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले को लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रैली कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सरकारी नौकरियों में प्रमोशन के लिए आरक्षण की मांग करना मौलिक अधिकार नहीं है।

वहीं, भारत बंद को लेकर रैली कर रहे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने कहा कि 'ये हमारे अधिकारों, वज़ूद का मामला है, हम लोग चाहते है कि सरकार तक बात जाए और उम्मीद है कि हमारे हकों पर डाका नहीं पड़ेगा।'  

Web Title: Bharat Band updates Former JNU student Kanhaiya Kumar tweeted, says If Parliament is silent then roads will speak

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे