Watch Video: भंडारा आयुध फैक्टरी में विस्फोट, 8 श्रमिकों की मौत, बचाव अभियान जारी, देखें वीडियो

By फहीम ख़ान | Published: January 24, 2025 12:36 PM2025-01-24T12:36:00+5:302025-01-24T16:47:00+5:30

Bhandara Factory Blast: महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शुक्रवार को सुबह एक आयुध फैक्टरी में विस्फोट हो जाने से 5 व्यक्ति की मौत हो गई।

Bhandara Factory Blast 8 Workers Killed Explosion Ordinance Factory in Maharashtra’s Vidarbha Region Rescue Operation Underway Watch Video | Watch Video: भंडारा आयुध फैक्टरी में विस्फोट, 8 श्रमिकों की मौत, बचाव अभियान जारी, देखें वीडियो

Bhandara Factory Blast

HighlightsBhandara Factory Blast:8 श्रमिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।Bhandara Factory Blast: महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के भंडारा जिले में एक कारखाने में विस्फोट हुआ।Bhandara Factory Blast: श्रमिकों की मौत हो गई है और बचाव अभियान जारी हैं। 

Bhandara Factory Blast: महाराष्ट्र के भंडारा जिले में आयुध फैक्टरी में विस्फोट हुआ है। विस्फोट में 8 श्रमिकों की मौत हो गई है और बचाव अभियान जारी हैं। शुक्रवार 24 जनवरी को महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के भंडारा जिले में एक कारखाने में विस्फोट में 8 श्रमिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। विस्फोट के कारण की अभी भी जांच चल रही है। जानकारी के मुताबिक जवाहर नगर इलाके में स्थित फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे धमाका हुआ। महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शुक्रवार को सुबह एक आयुध फैक्टरी में विस्फोट हो जाने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि राहत एवं बचाव कार्य जारी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी। गडकरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘शुरुआती जानकारी के अनुसार विस्फोट में सात लोगों के घायल होने की सूचना थी।’’

       

एक वरिष्ठ जिला अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के कारण इकाई की छत गिर गई। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर खोज और बचाव कार्य जारी है। इससे पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि घटनास्थल पर 13 से 14 कर्मी फंस गए हैं।

पुलिस एवं जिला अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट जवाहर नगर इलाके में स्थित आयुध फैक्टरी के ‘एलटीपी सेक्शन’ में सुबह करीब साढ़े 10 बजे हुआ। जिलाधिकारी संजय कोल्टे ने बताया कि विस्फोट के समय ‘एलटीपी सेक्शन’ में 14 कर्मचारी काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि छह लोगों को बाहर निकाला गया, जिनमें से एक की मौत हो गई तथा अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

भंडारा स्थित आयुध निर्माण कंपनी में भीषण विस्फोट की घटना सामने आई है। यह विस्फोट कंपनी की आरके ब्रांच में हुआ, जिससे पूरी इमारत ध्वस्त हो गई है। विस्फोट के बाद क्षेत्र में भय का माहौल फैल गया है और नागरिकों में चिंता का माहौल है। प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंच चुके हैं और राहत कार्य जारी है। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। विस्फोट का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए कंपनी और स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गए हैं।

साझा किए गए वीडियो में विस्फोट स्थल से धुएं के विशाल बादल निकलते दिख रहे हैं। धमाकों की तेज आवाज से इलाके में अफरा-तफरी की भी खबर है। घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। इस बीच, फैक्ट्री में बचाव अभियान चल रहा था। आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं।

जिला कलेक्टर संजय कोलटे ने कहा कि परिसर में विस्फोट सुबह करीब 11 बजे हुआ। भंडारा के कलेक्टर संजय कोलटे ने एएनआई को बताया कि एक छत गिर गई है जिसे जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है। वहां कुल 12 लोगों के होने की खबर है, जिनमें से 2 लोगों को बचा लिया गया है।

 

पुलिस एवं अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि फैक्टरी में राहत एवं बचाव कार्य जारी है। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि घटनास्थल पर जीवित बचे लोगों के लिए बचाव और चिकित्सा दल तैनात किए गए हैं। जिलाधिकारी संजय कोल्टे ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब साढ़े 11 बजे आयुध के परिसर में हुआ। मामले में जांच जारी है।

Web Title: Bhandara Factory Blast 8 Workers Killed Explosion Ordinance Factory in Maharashtra’s Vidarbha Region Rescue Operation Underway Watch Video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे