VIDEO: 'पंजाब देश का हिस्सा नहीं, केंद्र ने किराए पर दी भारतीय सेना'; जानें सीएम भगवंत मान ने क्यों कही ये बात

By मनाली रस्तोगी | Published: April 1, 2022 05:55 PM2022-04-01T17:55:38+5:302022-04-01T18:00:34+5:30

पंजाब विधानसभा में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पठानकोट हमले के दौरान सेना आई और मुकाबला किया। हालांकि, कुछ दिनों के बाद एक चिट्ठी मिली, जिसमें कहा गया कि पंजाब हमें 7.5 करोड़ रुपये दे क्योंकि हमने सेना भेजी थी।

Bhagwant Mann says told Rajnath Singh give in writing that Punjab isn't country part took military from India on rent | VIDEO: 'पंजाब देश का हिस्सा नहीं, केंद्र ने किराए पर दी भारतीय सेना'; जानें सीएम भगवंत मान ने क्यों कही ये बात

VIDEO: 'पंजाब देश का हिस्सा नहीं, केंद्र ने किराए पर दी भारतीय सेना'; जानें सीएम भगवंत मान ने क्यों कही ये बात

Highlightsसीएम मान ने कहा कि वो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पास गए और कहा कि 7.5 करोड़ रुपये हमारे MPLAD से काट लीजिए।उन्होंने ये भी कहा कि हमें लिखकर दे दीजिए कि हमने पंजाब को किराए पर सेना दी, पंजाब देश का हिस्सा नहीं है।

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का भारतीय सेना व पंजाब को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। बता दें कि मान ने पंजाब विधानसभा में कहा कि पठानकोट हमले के दौरान सेना आई और मुकाबला किया। कुछ दिनों बाद हमें चिट्ठी मिली कि पंजाब हमें 7.5 करोड़ रुपये दे क्योंकि हमने सेना भेजी थी। हम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पास गए और कहा कि 7.5 करोड़ रुपये हमारे MPLAD से काट लीजिए पर हमें लिखकर दे दीजिए कि हमने पंजाब को किराए पर सेना दी, पंजाब देश का हिस्सा नहीं है। सबसे पहले बंदूक की गोलियां हमारी छाती पर चलती हैं।

अपनी बात को जारी रखते हुए पंजाब विधानसभा में सीएम भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली में कोई भी काम करना हो तो उपराज्यपाल से अनुमति मांगनी पड़ती है वहां मुख्यमंत्री का कुछ नहीं चलता क्योंकि वहां सरकार किसी और पार्टी की बनी हुई है। पंजाब ने केंद्र सरकार से एक्स्ट्रा बिजली मांगी लेकिन हमें मना कर दिया गया और हरियाणा को दे दिया। दूसरी तरफ पीएम मोदी कहते हैं कि सबका साथ सबका विकास तो कहां है साथ? ना आपको साथ देना है और ना ही आपको साथ लेना है।

बताते चलें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा में चंडीगढ़ को तत्काल पंजाब को ट्रांसफर करने की मांग करते हुए एक प्रस्ताव पेश किया। ऐसे में उन्होंने इस दौरान कहा कि सदन ने पहले भी केंद्र से चंडीगढ़ को पंजाब को ट्रांसफर करने का अनुरोध करते हुए कई प्रस्ताव पारित किए हैं।

Web Title: Bhagwant Mann says told Rajnath Singh give in writing that Punjab isn't country part took military from India on rent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे