बेंगलुरु हिंसा: आरोपी सहित 111 लोगों की गिरफ्तारी, 3 मौत, जानें कांग्रेस विधायक के घर पर क्यों हुआ हमला

By पल्लवी कुमारी | Published: August 12, 2020 07:55 AM2020-08-12T07:55:40+5:302020-08-12T07:55:40+5:30

Bengaluru Violence: बेंगलुरु में 11 अगस्त की रात हिंसा एक कथित भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुआ। भड़काऊ पोस्ट कांग्रेस विधायक के भतीजे ने शेयर किए थे। मामसे में 60 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं और 2 लोगों की मौत हो गई है।

Bengaluru Violence: Accused and 110 people arrested, 2 dead, 60 Police injured know all detail | बेंगलुरु हिंसा: आरोपी सहित 111 लोगों की गिरफ्तारी, 3 मौत, जानें कांग्रेस विधायक के घर पर क्यों हुआ हमला

बेंगलुरु में 11 अगस्त की रात भड़की हिंसा की तस्वीर (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsकर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्‍मई ने कहा कि मामले की जांच होनी चाहिए। हालांकि उन्होंने अभी जांच के आदेश नहीं दिए हैं।उपद्रवियों ने बेंगलुरु के डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस थाने के आसपास जमकर हंगामा किया।

बेंगलुरु:कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु भड़की हिंसा को लेकर पुलिस से आरोपी सहित 111 लोगों की गिरफ्तारी की है। हिंसा में 3 लोगों की मौत हुई है और 60 पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं। 11 अगस्त की देर रात कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के आवास पर जमकर तोड़फोड़ की गई। विधायक के भतीजे के एक कथित भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर ये पूरा पूरा बवाल हुआ हालांकि पोस्ट को बाद में हटा दिया गया था। 

उपद्रवियों ने बेंगलुरु के डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस थाना इलाके में जमकर बवाल किया। बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया है कि बेंगलुरु में हुई हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई और लगभग 60 पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं कमल पंत ने बताया कि हिंसा को लेकर आरोपी नवीन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले बेंगलुरु के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (क्राइम) संदीप पाटिल ने जानकारी दी थी कि हिंसा मामले में 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बेंगलुरु में लगाई गई धारा 144, पुलिस स्टेशन के आस-पास कर्फ्यू

हिंसा के बाद की स्थिति को कंट्रोल करने के लिए और हिंसा फिर से ना भड़के इसके मद्देनजर बेंगलुरु में धारा 144 लगाई गई है। डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस थाने के आस-पास कर्फ्यू भी लगाया गया है।

जानें क्यों हुआ कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के आवास पर बवाल

ताजा जानकारी के मुताबिक ये पूरा हंगामा एक विवादित और भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुआ है। बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे ने फेसबुक पर एक विवादित पोस्ट किया था। हालांकि ये पोस्ट डिलीट कर दी गई थी। लेकिन इसके बाद भी 11 अगस्त की रात विवादित पोस्ट को लेकर र बड़ी संख्या उपद्रवियों ने विधायक श्रीनिवास मूर्ति के बेंगलुरु स्थिति आवास पर हमला किया और वहां जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान आगजनी भी की गई, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई है। 

भड़काऊ पोस्ट को लेकर दर्ज कराई गई थी शिकायत 

पुलिस के मुताबिक कर्नाटक के सद्भावना यूथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों और अन्य मस्जिदों से जुड़े लोगों ने बेंगलुरु के डीजे हल्ली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे के खिलाफ कथित भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर मामला दर्ज कराया गया है। 

Web Title: Bengaluru Violence: Accused and 110 people arrested, 2 dead, 60 Police injured know all detail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे