बेंगलुरु: ट्रैफिक जुर्माने पर 50% का डिस्काउंट! कर्नाटक में आज से 15 दिन के लिए और बढ़ाया गया ऑफर, जानिए इस बारे में

By विनीत कुमार | Published: March 4, 2023 04:43 PM2023-03-04T16:43:38+5:302023-03-04T16:55:57+5:30

कर्नाटक में ट्रैफिक चालान की राशि को क्लियर करने के लिए आपके पास एक बेहतरीन मौका है। सरकार की ओर से ट्रैफिक जुर्माने की बकाया राशि को खत्म करने के लिए इस पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

Bengaluru traffic news, 50 per cent discount on pending traffic fines extended for 15 days in Karnataka | बेंगलुरु: ट्रैफिक जुर्माने पर 50% का डिस्काउंट! कर्नाटक में आज से 15 दिन के लिए और बढ़ाया गया ऑफर, जानिए इस बारे में

कर्नाटक में ट्रैफिक जुर्माने पर 50% का डिस्काउंट (प्रतिकात्मक तस्वीर)

Highlightsकर्नाटक सरकार का स्पेशल ऑफर, जुर्माने की 50 प्रतिशत राशि का भुगतान कर लंबित मामले कर सकते हैं खत्म।कर्नाटक में इसे फरवरी महीने में सबसे पहले लागू किया गया था, इसे और 15 दिन के लिए बढ़ाया गया है।लोगों की ओर से इसे लेकर मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया और तेजी से भरी गई राशि को देखते हुए फिर से लाया गया ऑफर।

बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि लंबित ट्रैफिक जुर्माने पर 50 प्रतिशत की छूट की स्कीम को अगले 15 दिनों के लिए और बढ़ाया जा रहा है। इसकी शुरुआत शनिवार (4 मार्च) से हो गई। यह घोषणा बेंगलुरू यातायात पुलिस को इस स्कीम के तहत मिली अभूतपूर्व सफलता के बीच की गई है।

दरअसल, इस छूट को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में लोग अपने ट्रैफिक जुर्माने की बकाया राशि को खत्म करने की कशिश करते नजर आए। कुल मिलाकर योजना के पहले चरण में लोगों की ओर से इसे लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली थी।

दरअसल, कर्नाटक विधिक सेवा प्राधिकरण (केएसएलएसए) के अध्यक्ष की सलाह के आधार पर लंबित मामलों को निपटाने के लिए इस छूट की शुरुआत की गई थी। इस छूट का लाभ उठाने के लिए बेंगलुरु में मोटर चालक अपने खिलाफ लंबित मामलों को बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

जुर्माने की आधी राशि से झंझट होगा खत्म, ऑनलाइन भुगतान की सुविधा

जुर्मानों को लोग कर्नाटक वन, पेटीएम आदि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए या फिर शहर के किसी भी ट्रैफिक पुलिस स्टेशन या ट्रैफिक प्रबंधन केंद्र पर जाकर भर सकते हैं। बेंगलुरु के बाहर के लोग अपने जुर्माने का भुगतान करने के लिए कर्नाटक वन केंद्रों या निकटतम पुलिस स्टेशनों पर जा सकते हैं।

बता दें कि शुरुआत में 50 प्रतिशत की छूट की पेशकश 2 फरवरी को लागू हुई थी और यह केवल 11 फरवरी तक जारी रही। हालांकि, केएसएलएसए ने कर्नाटक सरकार से रिकॉर्ड संख्या में मामलों के निपटारे के बाद छूट की पेशकश को दो और हफ्तों के लिए बढ़ाने का अनुरोध किया था। 

कई वाहन मालिक जिन पर जुर्माने का बकाया था, उन्होंने इसका 50 प्रतिशत भुगतान किया। ऐसी पेशकश को पहली बार पिछले साल हैदराबाद में लागू किया गया था और वहां भी उसे बड़ी सफलता मिली थी।

Web Title: Bengaluru traffic news, 50 per cent discount on pending traffic fines extended for 15 days in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे