Bengal Elections: PM Modi को चैलेंज करने वाले Mamta Banerjee के भतीजे Abhishek Banerjee कौन हैं?

By गुणातीत ओझा | Published: December 1, 2020 01:56 AM2020-12-01T01:56:09+5:302020-12-01T02:01:26+5:30

तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही चैंलेज कर दिया है। अभिषेक ने कहा कि पीएम सहित भाजपा के किसी भी नेता में उन पर नाम लेकर आरोप लगाने की हिम्मत नहीं है।

Bengal Elections Who is Abhishek Banerjee nephew of Mamta Banerjee challenging PM Modi | Bengal Elections: PM Modi को चैलेंज करने वाले Mamta Banerjee के भतीजे Abhishek Banerjee कौन हैं?

abhishek banerjee

Highlightsतृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही चैंलेज कर दिया है। अभिषेक ने कहा कि पीएम सहित भाजपा के किसी भी नेता में उन पर नाम लेकर आरोप लगाने की हिम्मत नहीं है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सियासी संग्राम उफान पर है। विधानसभा चुनावों का समय नजदीक आने के साथ नेताओं की बयानबाजी भी जोर पकड़ने लगी है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही चैंलेज कर दिया है। अभिषेक ने कहा कि पीएम सहित भाजपा के किसी भी नेता में उन पर नाम लेकर आरोप लगाने की हिम्मत नहीं है। टीएमसी के टिकट पर लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर और दक्षिण 24 परगना सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह टीएमसी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं और अभी पार्टी में नंबर दो की हैसियत रखते हैं।

अभिषेक बनर्जी ने रविवार को कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के किसी भी नेता 'भाईपो' या 'भतीजा' जैसे सांकेतिक शब्द का इस्तेमाल करते हैं। 'सभी दलों- बीजेपी, कांग्रेस और सीपीएम के हमले का केंद्र ‘भाईपो’ है, लेकिन वे नाम नहीं ले सकते। वे अभिषेक बंदोपाध्याय (बनर्जी) का नाम नहीं ले सकते।' बनर्जी ने कहा, 'जब भी मुझे निशाना बनाया गया, मैंने कानूनी कार्रवाई की है।' अभिषेक बनर्जी ने कहा, 2017 में टीएमसी छोड़ने के बाद, मुकुल रॉय ने एक सार्वजनिक सभा में उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए थे। 'मैं उन्हें उच्च न्यायालय ले गया था और कानूनी लड़ाई में उन्हें हराया था।' उन्होंने कहा, 'दिलीप घोष, राहुल सिन्हा, बाबुल सुप्रियो, कैलाश विजयवर्गीय और यहां तक कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी जैसे बीजेपी नेताओं ने कई अवसरों पर मेरा नाम लेकर आरोप लगाया। मैंने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी और अदालत में उनको उचित जवाब दिया था।' मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि अगर उनमें साहस है तो, वे मेरा नाम लेकर दिखाएं।'

आइये अब आपको बताते हैं इतनी कम उम्र में अभिषेक बनर्जी कैसे इस मुकाम तक पहुंचे..
7 नवंबर 1987 को कोलकाता में जन्मे अभिषेक की शुरुआती शिक्षा-दीक्षा पश्चिम बंगाल से हुई। उन्होंने दिल्ली से मैनेजमेंट की पढ़ाई की। 2012 में उनकी शादी रुजिरा बनर्जी से हो गई, जिनके दो बच्चे भी हैं। 2011 में ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 34 साल के कम्युनिस्ट शासन को मात दी थी। अभिषेक ने उसी साल TMC की युवा इकाई का पदभार संभाला था। यह राजनीति में उनकी आधिकारिक एंट्री थी। 33 साल के अभिषेक, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के भाई अमित बनर्जी के बेटे हैं। अभिषेक बनर्जी बंगाल की वीआईपी सीट डायमंड हार्बर से दो बार के सांसद हैं। उन्हें टीएमसी में ममता के बाद सेकेंड इन कमांड के तौर पर देखा जा रहा है। वह बचपन से ही ममता के पास रहे हैं और दीदी के चहेते हैं। वह लोकसभा में सबसे युवा सांसदों में गिने जाते हैं। एक सांसद के तौर पर वह संयुक्त राष्ट्र के कार्यक्रम में भी शिरकत कर चुके हैं।

अभिषेक अपने बोलचाल में काफी हद तक ममता की कॉपी करते हैं और उनकी हर बात को आदेश की तरह मानते हैं। अभिषेक अपने भाषणों और चुनावी रैलियों में ममता की कॉपी करते हैं। अभिषेक के पिता अजीत बंगाल में कई खेल संघों के पदाधिकारी हैं। इसमें पश्चिम बंगाल ओलंपिक संघ शामिल है, जिसमें अभिषेक अध्यक्ष हैं। वह खिलाड़ी भी रह चुके हैं। अभिषेक और ममता के रहन सहन में काफी अंतर है। ममता जहां साधारण व्यक्तित्व वाली महिला हैं, वहीं अभिषेक कोलकाता के कालीघाट में आलीशान बंगले में रहते हैं जहां पुख्ता सुरक्षा के साथ सारी सुख सुविधाएं मौजूद हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अभिषेक बनर्जी को ममता बनर्जी के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है। जिसके चलते टीएमसी के पुराने नेता नाराज चल रहे हैं।

Web Title: Bengal Elections Who is Abhishek Banerjee nephew of Mamta Banerjee challenging PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे