पश्चिम बंगाल उपचुनावः ममता के गढ़ भवानीपुर विधानसभा में 30 सितंबर को उपचुनाव, 3 अक्टूबर को मतगणना

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 4, 2021 02:02 PM2021-09-04T14:02:49+5:302021-09-04T14:22:48+5:30

पश्चिम बंगाल उपचुनावः निर्वाचन आयोग के शीर्ष अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल समेत उन विभिन्न राज्यों में स्थिति का जायजा लिया था, जहां लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव होने हैं।

Bengal By-election in Mamata's stronghold Bhabanipur constituency on Sept 30 counting on Oct 3 | पश्चिम बंगाल उपचुनावः ममता के गढ़ भवानीपुर विधानसभा में 30 सितंबर को उपचुनाव, 3 अक्टूबर को मतगणना

पश्चिम बंगाल के अलावा, अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आठ विधानसभा सीटों और कम से कम तीन लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं।

Highlightsमुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम से हार गईं थी।पांच नवंबर तक विधानसभा के सदस्य के रूप में निर्वाचित होने की जरूरत है।पश्चिम बंगाल में सात विधानसभा सीटों पर मतदान होना है।

नई दिल्लीः निर्वाचन आयोग ने शनिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव 30 सितंबर को होगा। पश्चिम बंगाल के समसेरगंज और जंगीपुर और ओडिशा के पिपली में भी 30 सिंतबर को ही मतदान होगा।

सीएम ममता बनर्जी भवानीपुर से चुनाव लड़ेंगी। आपको बता दें कि सीएम ममता बनर्जी नंदीग्राम विधानसभा चुनाव हार गई थीं। चुनाव आयोग ने कहा कि मतों की गिनती 3 अक्टूबर को होगी। पश्चिम बंगाल के कृषि मंत्री ने भबनीपुर विधानसभा सीट खाली की थी और इस साल मई में अनुभवी टीएमसी नेता शोभंडेब चट्टोपाध्याय ने इस्तीफा दे दिया था।

इस प्रकार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए अपने पुराने गढ़ से उपचुनाव लड़ने का मार्ग प्रशस्त हुआ। नंदीग्राम से चुनाव हारने वाली बनर्जी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहने के लिए विधानसभा के लिए चुने जाने की जरूरत है। चट्टोपाध्याय ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और उनके मंत्री सहयोगी पार्थ चटर्जी की मौजूदगी में विधानसभा अध्यक्ष बिमान बंद्योपाध्याय को अपना इस्तीफा सौंपा था।

चट्टोपाध्याय, जिन्होंने पहले रासबिहारी विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था, ने इस साल भबनीपुर से चुनाव लड़ा और भाजपा के रुद्रनील घोष को भारी अंतर से हराया। बनर्जी ने 2011 और 2016 में यह सीट जीती थी। देश के जिन 16 राज्यों में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव होने हैं, उनमें से कम से कम छह राज्यों ने निर्वाचन आयोग को महामारी के बीच इस कवायद के ‘‘समय और तरीके’’ पर लिखित रूप में विभिन्न जवाब दिए हैं।

सूत्रों ने शुक्रवार को कहा कि आयोग को आज शाम तक कम से कम छह राज्यों से जवाब मिले हैं और अन्य राज्यों के जवाब आज रात या शनिवार तक आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रसार से बचने के लिए लगाए जाने वाले प्रतिबंधों और उपचुनावों के समय पर अब तक अलग-अलग जवाब मिले हैं। आयोग ने राज्यों से कोरोना वायरस महामारी, बाढ़, कानून व्यवस्था की स्थिति और आगामी त्योहारों की स्थिति के बारे में जानना चाहा था।

Web Title: Bengal By-election in Mamata's stronghold Bhabanipur constituency on Sept 30 counting on Oct 3

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे