विधानसभा चुनावों से पहले दिल्ली बीजेपी ने उपाध्यक्ष को हटाया, कई नेताओं के बदले पद

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 10, 2019 09:03 AM2019-12-10T09:03:18+5:302019-12-10T09:03:28+5:30

Delhi BJP: अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले दिल्ली बीजेपी में हुए व्यापक फेरबदल, कई नेताओं के पद बदले

Before Assembly polls, Delhi BJP drops Jai Prakash as vice president, move surprises many in party | विधानसभा चुनावों से पहले दिल्ली बीजेपी ने उपाध्यक्ष को हटाया, कई नेताओं के बदले पद

विधानसभा चुनावों से पहले दिल्ली बीजेपी में कई नेताओं के पद बदले

Highlightsदिल्ली बीजेपी ने जय प्रकाश को उपाध्यक्ष पद से हटायाचुनावों से ठीक पहले इस बदलाव ने पार्टी में ही कई लोगों को चौंकाया

अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले दिल्ली बीजेपी में कई फेरबदल हुए हैं। पार्टी ने प्रदेश उपाध्यक्ष को हटा दिया है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सोमवार को इन बदलावों की घोषणा करते हुए कहा कि उपाध्यक्ष पद से जय प्रकाश को हटाकर उनकी जगह सत्येंद्र जैन को नियुक्त किया गया है। 

बीजेपी के बयान के मुताबिक, विजय पंडित को महरौली पार्टी इकाई का जिला अध्यक्ष बनाया गया है जबकि पवन राठी को जिले का महासचिव बनाया गया है। 

जय प्रकाश को उपाध्यक्ष पद से हटाकर बीजेपी ने चौंकाया

जय प्रकाश को हटाना पार्टी के अंदर कइयों के लिए चौंकाना वाला रहा है क्योंकि उन्हें राज्य सभा सदस्य विजय गोयल का करीबी माना जाता था, जो दिल्ली में काफी सक्रिय रहे हैं।  

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के एक वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा, इस फैसले का समय सवाल उठाने वाला है क्योंकि मनोज तिवारी दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष के तौर पर अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। मनोज तिवारी ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि उनके करीबियों का कहना है कि ये फैसला पिछले कुछ दिनों से लंबित था। 

पीटीआई के मुताबिक, मनोज तिवारी के एक करीबी ने कहा, 'इस फैसले को केंद्रीय नेताओं की सहमति प्राप्त है। ये फैसला पिछले कुछ समय से लंबित था। जयप्रकाश पहले ही उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति के चेयरमैन का पद संभाल रहे हैं और दिल्ली जल बोर्ड के सदस्य हैं। बीजेपी एक व्यक्ति, एक पद के सिद्धांत का पालन करती है।'

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि बीजेपी के पास मुख्यमंत्री पद के कई दावेदार हैं और पार्टी को अपने सीएम पद के उम्मीदवार का ऐलान करना चाहिए। आप ने दावा किया कि मुख्यमंत्री पद की रेस में मनोज तिवारी और विजय गोयल के अलावा कई अन्य नेता भी शामिल हैं।

Web Title: Before Assembly polls, Delhi BJP drops Jai Prakash as vice president, move surprises many in party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे